Don 3 Release Date: रणवीर सिंह की डॉन की रिलीज डेट और शूटिंग पर आया अपडेट
Don 3 Release Date And Shooting Update: रणवीर सिंह की फिल्म डॉन 3 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खबर, फिल्म की शूटिंग इस दिन से शुरू
Don 3 Update: फरहान अख्तर अपनी डॉन फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाते हुए Don 3 बनाने जा रहे हैं। ये खबरें तो काफी समय पहले ही दर्शकों को पता चल गई थी। इसके साथ ही साथ इस फिल्म डॉन के किरदार में इस बार Ranveer Singh नजर आएंगे। ये भी सभी को पता है। तो वहीं अब जाकर Don 3 की शूटिंग और रिलीज डेट को लेकर ताजा अपडेट सामने आए हैं।
डॉन 3 की शूटिंग कब होगी शुरू (Don 3 Shooting Start Date In Hindi)-
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की डॉन 3 (Don 3 Kab Aayegi) पर फरहान अख्तर ने काम करना शुरू कर दिया है। लेकिन डॉन 3 (Don 3) का इंतजार कर रहे फैंस का इंतजार अब और लंबा होने वाला है क्योकि फिल्म की शूटिंग की डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। पहले फिल्म की शूटिंग अगस्त 2024 से शुरू होने वाली थी। लेकिन अभी तक फरहान अख्तर डॉन 3 के विलेन (Don 3 Villain) के किरदार के लिए एक्टर की तलाश कर रहे है। तो वहीं रणवीर सिंह सिंतबर 2024 में पिता बने है। Ranveer Singh अभी अपना पूरा समय अपनी बेटी और पत्नी को देना चाहते हैं। जिसकी वजह से Ranveer Singh अपनी अगली फिल्म Don 3 की शूटिंग अगले साल यानि मार्च 2025 में शुरू करेंगे।
डॉन 3 कब रिलीज होगी (Don 3 Release Date In Hindi)-
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की डॉन 3 (Don 3) की शूटिंग अगले साल शुरू होगी। जिसकी वजह से दर्शकों को फिल्म की रिलीज के 2 सालों का इंतजार करना पड़ेगा। जिसका मतलब है कि डॉन 3 साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज (Don 3 Release Date) होगी।
डॉन 3 कास्ट (Cast Of Don 3 In Hindi)-
डॉन 3 (Don 3) के लिए फरहान अख्तर ने मुख्य किरदारों को फाइनल कर लिया है। बता दे कि फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में तो वहीं उनके अपोजिट कियारा आडवानी (Kiara Aadvani) नजर आएंगी। इसके साथ ही साथ अब खबरे आ रही है कि विलेन के लिए इमरान हाशमी (Who is the villain of Don 3) को लॉक किया गया है। लेकिन इमरान हाशमी ने इस खबर को एक अफवाह बताया. तो वहीं अब खबरें आ रही हैं कि डॉन 3 (Don 3 Movie) में साउथ की एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला नजर आ सकती है। शोभिता धूलिपाला (Sobhita Dulipala) वहीं हैं, जिनकी हालहि में समंथा रूथ प्रभु के एक्स पति नागा चैतन्य के साथ सगाई हुई है। अब इन खबरों में कितनी सच्चाई है। इसके बारे में तो शोभिता या डॉन 3 के मेकर्स ही बता सकते हैं।