Rasha Thadani Video: रवीना टंडन की बेटी राशा का उड़ा मजाक, डेब्यू से पहले नेटीजेंस ने लगाई बुरी तरह क्लास
Rasha Thadani Latest Video: डेब्यू से पहले ही राशा थडानी को नेटीजेंस के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है, आइए बताते हैं क्यों।;
Rasha Thadani Viral Video: बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी भी अपनी मां के नक्शे कदम पर चल रहीं हैं, जी हां! रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी बहुत ही जल्द बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहीं हैं। मालूम हो कि राशा थडानी अपकमिंग फिल्म आजाद से डेब्यू कर रहीं हैं, जिसमें अजय देवगन के भांजे अमन देवगन भी लीड रोल में हैं। राशा और अमन दोनों की ही ये डेब्यू फिल्म है, वहीं डेब्यू से पहले ही राशा थडानी को नेटीजेंस के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है, आइए बताते हैं क्यों।
राशा थडानी का उड़ा मजाक (Rasha Thadani Latest Video)
राशा थडानी की फिल्म आजाद का ट्रेलर बीते दिन ही रिलीज हुआ है, ट्रेलर को बहुत ही धमाकेदार प्रतिक्रिया मिल रही है। आजाद मूवी का ट्रेलर लॉन्च करने के लिए मुंबई में एक ग्रैंड इवेंट का आयोजन किया गया था, जहां फिल्म की पूरी टीम मौजूद रही। ट्रेलर लॉन्च के दौरान के कई वीडियो वायरल हो रहें हैं, वहीं एक ऐसा वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से राशा थडानी का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।
राशा थडानी वायरल वीडियो में अपनी मां की दी हुई सीख के बारे में बता रहीं हैं। राशा थडानी वीडियो में कह रहीं हैं, "मेरी मम्मी ने मुझे एक बार बोला था कि भागवत गीता में लिखा है कि कृष्ण जी ने कहा था तुम बस अपना काम पूरी मेहनत से करो, फिर आगे जो कुछ भी होता है, वो भगवान के ऊपर है।" राशा थडानी का ये वीडियो वायरल हो रहा है और नेटिजेंस उन्हें उनके ड्रेसिंग स्टाइल की वजह से बुरी तरह ट्रोल कर रहें हैं। जी हां! Rasha ने इतनी छोटी ड्रेस पहनी हुई है कि यूजर्स का माथा गरम हो गया है।
राशा थडानी पर नेटीजेंस ने किए भद्दे कमेंट्स (Rasha Thadani Getting Trolled)
राशा थडानी की ड्रेस पर नेटीजेंस के बहुत ही भद्दे कमेंट्स आ रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, "मम्मी ने कपड़े पहनना नहीं सिखाया।" दूसरे ने लिखा, "पहले कपड़े ढंग के पहन लेती।" तीसरे ने लिखा, "भगवान ने पूरे कपड़े पहनने को भी कहा था, टांग दिखाने को नहीं।" वहीं एक अन्य ने लिखा, "मम्मी ने अच्छे से सिखा से भेजा है।" इसी तरह नेटीजेंस राशा पर भड़क उठे हैं।