Rhea Chakraborty: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद क्या-क्या झेला? रिया चक्रवर्ती ने कर दिया खुलासा
Rhea Chakraborty: बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकीं रिया चक्रवर्ती का करियर उड़ान भरने से पहले से ही इस तरह नीचे गिरा, जिसके बारे में उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा। जी हां!! बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत उनके जिंदगी में इस कदर तूफान लेकर आई, शायद जिसे भूलने के लिए रिया चक्रवर्ती को उनकी पूरी जिंदगी कम पड़ जाए।
Rhea Chakraborty: बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकीं रिया चक्रवर्ती का करियर उड़ान भरने से पहले से ही इस तरह नीचे गिरा, जिसके बारे में उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा। जी हां!! बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत उनके जिंदगी में इस कदर तूफान लेकर आई, शायद जिसे भूलने के लिए रिया चक्रवर्ती को उनकी पूरी जिंदगी कम पड़ जाए। रिया चक्रवर्ती आज भी अक्सर ट्रोल होती रहती हैं, और अब जाकर उन्होंने खुलासा किया कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उन्हें क्या-क्या झेलना पड़ा।
रिया चक्रवर्ती का बड़ा खुलासा
जैसा कि आप सब जानते हैं और रिया चक्रवर्ती दोबारा पर्दे पर वापसी कर चुकीं हैं, वह इन दिनों एमटीवी के रिएलिटी शो "रोडीज" मे नजर आ रहीं हैं, और इसी शो के दौरान रिया चक्रवर्ती ने खुलासा किया कि उन्हें सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद क्या कुछ सहना पड़ा।
रिया चक्रवर्ती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहीं हैं, "बहुत लोग बहुत कुछ बोलते हैं। मुझे भी लोगों ने बहुत कुछ कहा है। मुझे ऐसे-ऐसे नाम दिए हैं, और ऐसी बातें बोली गई हैं, पर क्या मैं उनकी वजह से वो चीज मानूंगी? क्या मैं उनकी वजह से अपनी लाइफ में रूकूंगी? बिल्कुल भी नहीं। क्या मैं उनकी आवाजों पर जरा सा भी जोर दूंगी? नहीं। मेरी अपनी अंदर की आवाज़ है, मैं उसे सुनूंगी, और आपके पास भी आपके अंदर की आवाज है, तो आप बस उसे सुनिए। कौन हैं वो?"
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
इस वीडियो पर यूजर्स ने दी मिली जुली प्रतिक्रिया
बता दें कि रिया चक्रवर्ती का यह वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और यूजर्स तरह तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आ रहें हैं। एक तरफ, जहां बहुत से लोग रिया को सपोर्ट करते दिख रहें हैं वहीं कुछ लोग रिया को फिर खरी खोटी सुनाने लग गए हैं।
जेल में भी दिन काट चुकीं हैं रिया चक्रवर्ती
बताते चलें कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा था। रिया को सुशांत सिंह राजपूत केस में दोषी पाया गया था, सुशांत के परिवार ने रिया पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसकी वजह से कुछ दिनों तक उन्हें जेल में भी रहना पड़ा था। वहीं सुशांत के फैंस ने तो रिया को अच्छे से घेर लिया था, और आजतक एक्ट्रेस को दो बात सुनाने में बिलकुल भी पीछे नहीं हटते।