Saif ali khan Property: 5000 करोड़ की सम्पत्ति के मालिक Saif Ali Khan, जानें उनके लक्सरी कार से लेकर इन फिल्मों में बारे में सबकुछ
Saif ali khan Property: सैफ अली खान को चाहने वाले उनके हर अंदाज़ के दीवाने हैं। एक्टर साल में कई फिल्में और एडवरटाइजमेंट कर खूब कमाई करते हैं इसके साथ ही उनके पास पूर्वजों की जमीन-जायदाद भी है।
Saif ali khan Property: बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान एक रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। फिल्मों में उनकी फिल्मों की लिस्ट बाकी हीरो से कम ज़रूर हैं लेकिन उन्होंने भी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग की छाप इस कदर छोड़ी है कि उनकी फ़िल्में हिट हो या फ्लॉप उनके करियर और फैन फॉलोइंग पर ख़ास फरक नहीं पड़ता। सैफ अली खान को चाहने वाले उनके हर अंदाज़ के दीवाने हैं। एक्टर साल में कई फिल्में और एडवरटाइजमेंट कर खूब कमाई करते हैं इसके साथ ही उनके पास पूर्वजों की जमीन-जायदाद भी है। ख़बरों की माने तो सैफ अली खान के पास हरियाणा स्थित पटौदी पैलेस जिसके बारे में इनके फैन्स ने कई बार सूना भी होगा और भोपाल स्थित पैतृक प्रॉपर्टी को मिला कर 5000 करोड़ की संम्पत्ति है। आइये जानते हैं सैफ की उन संम्पत्ति और उनकी कुछ ऐसी बातें जिसे आप सुन चौक जायेंगे।
सैफ अली खान बायोग्राफी (Saif ali khan biography )
ये बात शायद ही उनके फैन्स जानते होंगे कि सैफ का असली नाम साजिद अली खान पटौदी है। फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें छोटे नवाब और सैफू कह कर बुलाया जाता है। सैफ अली खान का जन्म 16 अगस्त 1970 दिल्ली में हुआ था। विनचेस्टर कॉलेज यू के से सैफ अली ने ग्रेजुएशन किया है।
सैफ अली खान का जीवन परिचय (Saif ali khan Ka Jivan Parichay)
(Saif ali khan height) सैफ अली खान हाईट : 5'8
(Saif ali khan eye colour) सैफ अली खान आँखों का रंग : brown
(Saif ali khan hair colour) सैफ अली खान बालों का रंग : black
सैफ अली खान का परिवार (Saif ali khan family)
सैफ अली खान के पिता का नाम मंसूर अली खान है जो की एक भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान थे। उनकी माता शर्मिला टैगोर, एक फिल्म अभिनेत्री रह चुकी हैं।
सैफ अली खान की वाइफ (Saif ali khan wife)
सैफ अली खान ने दो शादी की है।पहली पत्नी का नाम अमृता सिंह थी । जिससे उन्होंने साल 1991 में शादी की और साल 2004 में तलाक ले लिया था। जिसके बाद उनके अफेयर के चर्चे बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस करीना कपूर से होने लगे जिसके बाद दोनों ने साल 2012 में शादी की थी।
सैफ अली खान के बच्चे (Saif ali khan children)
सैफ अली ने दो दो शादियाँ की पहली पत्नी से उनके दो बच्चे हैं सारा अली खान और इब्राहिम अली खान वही दूसरी पत्नी करीना कपूर से उन्हें दो बेटे हुए पहले बेटे का नाम तैमुर अली खान है वही दूसरे बेटे का नाम जेह हैं। जिसका जनम इसी साल फ़रवरी में हुआ है।
सैफ अली खान लग्जरी कार ( Saif ali khan luxury car)
Mercedes S350 Rs 1.42 Crore
Audi R8 Spider Rs 2.85 Crore
Range Rover Sports Rs.1.02 Crore
Audi A3 Cabriolet Rs 50 Lakh
Ford Mustang GT500 Rs 52 Lakhs
BMW 730LD Rs 1.35 Crore
Jeep Grand Cherokee Rs 1.14 Crore
Jeep Wrangler Rs 54 Lakhs
सैफ अली खान इनकम ( Saif ali khan income )
ख़बरों की माने तो एक्टर की कुल कमाई कुछ ऐसी है....
नेट वर्थ (2021) $150 मिलियन
भारतीय रुपये में नेट वर्थ 1120 करोड़ रुपये
मासिक आय और वेतन 3 करोड़ +
सैफ अली खान फिल्म (Saif ali khan film)
परम्परा (1992) Parampara (1992)
आशिक आवारा (1993) Aashiq Awara (1993)
पहला नशा (1993) Pehla Nasha (1993)
पहचान (1993) Pehchaan (1993)
ये दिल्लगी (1994) Yeh Dillagi (1994)
मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी (1994) Main Khiladi Tu Anari (1994)
यार गद्दार (1994) Yaar Gaddar (1994)
आओ प्यार करें (1994) Aao Pyar Karen (1994)
इम्तिहान (1995) Imtihaan (1995)
सुरक्षा (1995) Surakshaa (1995)
बंबई का बाबू (1996) Bambai Ka Babu (1996)
दिल तेरा दीवाना (1996) Dil Tera Diwana (1996)
एक था राजा (1996) Ek Tha Raja (1996)
तू चोर मैं सिपाही (1996) Tu Chor Main Sipahi (1996)
उड़ान (1997) Udaan (1997)
कीमत (1998) Keemat (1998)
हमसे बढ़कर कौन (1998) Humse Badhkar Kaun (1998)
आरज़ू (1999) Aarzoo (1999)
हम साथ साथ हैं (1999) Hum Saath Saath Hain (1999)
दिल चाहता है (2001) Dil Chahta Hai (2001)
रहना है तेरे दिल में (2001) Rehnaa Hai Terre Dil Mein (2001)
डरना मना है (2003)Darna Mana Hai (2003)
कल हो ना हो (2003) Kal Ho Naa Ho (2003)
हम तुम (2004) Hum Tum (2004)
परिणीता (2005)Parineeta (2005)
सलाम नमस्ते (2005) Salaam Namaste (2005)
ओमकारा (2006 Omkara (2006)
एकलव्य (2007) Eklavya (2007)
ता रा रम पम (2007) Ta Ra Rum Pum (2007)
टशन (2008) Tashan (2008)
रेस (2008) Race (2008)
कुर्बान (2009)Kurbaan (2009)
लव आज कल (2009)Love Aaj Kal (2009)
एजेंट विनोद (2012)Agent Vinod (2012)
आरक्षण (2011)Aarakshan (2011)
कॉकटेल (2012) Cocktail (2012)
गो गोवा गॉन (2013) (Go Goa Gone)
बुलेट राजा (2013) (Bullett Raja)
हमशकल्स (2014) (Humshakals)
बाजार (2018) (Baazaar)
जवानी जानेमन (2020) (Jawaani Jaaneman)