मुज़फ्फरनगर: तेज गर्मी में शूटिंग के दौरान सलमान खान मुज़फ्फरनगर के गन्ने के जूस के मुरीद हो गए। सलमान खान ने दो बार गन्ने का जूस पिया और बोले गन्ने का जूस बहुत मीठा है। अखाड़े के पास निर्देशक ने एक गन्ने के जूस की ठेला भी लगाया गया था। जूस वाला मोरना के एक गांव का निवासी है, जिसे पांच हजार रुपए भी दिए गए।
सलमान ने चलाया पुल पर स्कूटर
-फिल्म सुल्तान की शूटिंग दूसरे दिन तीर्थ नगरी शुक्रताल में हुई।
-जिला प्रशासन और पुलिस ने शुक्रताल के गंगा घाट पर बेरिकेटिंग कर सुरक्षा व्यवस्था की थी।
-सुबह सात बजे गंगा के किनारे बनाए गए अखाड़े में सलमान ने कुश्ती में दांव पेंच आजमाए।
यह भी पढ़ें...सुल्तान की शूटिंगः लोगों को किया गया नजरबंद, रहा टीम मेंबर्स का पहरा
-बच्चे, बूढ़े और नौजवान सलमान को देखने के लिए उत्साहित दिखाई दिए।
-घंटाघर घाट से ही लोगों की भीड़ सलमान खान की एक झलक पाने को बेताब दिखाई दी।
-दोपहर तीन बजे सलमान खान आसमानी रंग का स्कूटर गंगा घाट के पुल पर चलाते दिखे।
-उनके प्रसंशको के ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा।
-सलमान ने पुल पर कई बार स्कूटर से चक्कर लगाए।
-उनके डुप्लीकेट ने पुल पर ब्लैक रंग की जीप से चक्कर लगाया।
-फिल्म के सीन को हाइड्रोलिक कैमरों के साथ ही ड्रोन कैमरे से भी फिल्माया गया।
खुश दिखे फैंस
सलमान के फैंस का कहना था कि बुधवार को हमें कई घंटे इंतजार करने के बाद भी मायूसी ही हाथ लगी थी, लेकिन आज हम बहुत खुश हैं। सलमान भाई ने सभी की तरफ हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
यह भी पढ़ें...शुक्रताल के अखाड़े में कुश्ती लड़ने उतरे सलमान, दर्शकों का लगा जमावड़ा
श्मशान पर नहीं किए गए अंतिम संस्कार
-शूटिंग को ध्यान में रखते हुए गंगा घाट पर बने श्मशान घाट पर कोई काम नहीं किया गया।
-दो दिन पहले से ही जिला प्रशासन ने श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार करने पर रोक लगाई थी।
-इस कारण आस पास के गांव वालों ने जंगल में ही अंतिम संस्कार किया।
-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को गंगा स्नान के लिए शूटिंग ख़त्म होने तक धर्मशाला में रूकना पड़ा।
यह भी पढ़ें...TEASER में देखिए सुल्तान का पहला दांव, ईद पर रिलीज होगी फिल्म
सलमान ने नहीं चढ़ाए फूल
-यशराज प्रोडक्शन टीम और सलमान खान केवल अपनी शूटिंग में ही व्यस्त रहे।
-सलमान खान ने प्राचीन वट वृक्ष के दर्शन नहीं किए और ना ही स्वामी कल्याण देव की समाधि पर फूल चढ़ाए।
-शुक्रताल में रहने वाले साधु संतो ने सलमान खान और पूरी टीम की घोर निंदा की है।
-कोई VIP, नेता या स्टार यहां आता है तो स्वामी कल्याण देव की समाधि पर फूल चढ़ाता है।
-गंगा में नौकाओं की मदद से पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की थी।
[su_slider source="media: 29544,29548,29549,29535,29540,29544,29541,29538,29537,29536,29530,29529,29528,29527,29450" data-width="620" data-height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"] [/su_slider]