Salman Khan ने मिलाया संजय लीला भंसाली संग हाथ, पहली बार साथ आएंगे आलिया-सलमान

Salman Khan: पहली बार बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और आलिया भट्ट साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। आइए आपको इस फिल्म के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Update:2023-08-31 15:40 IST
Salman Khan (Image Credit: Instagram)

Salman Khan: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान आए दिन किसी ना किसी कारण से सुर्खियों में छाए रहते हैं। पिछले काफी दिनों से सचलमान खान 'बिग बॉस ओटीटी 2' के कारण चर्चा में थे और अब इस शो के खत्म होने के बाद एक बार फिर एक्टर को लेकर 'बिग बॉस 17' को लेकर चर्चा में आ गए हैं। इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। जी हां...खबरों के अनुसार, सलमान खान पहली बार आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

आलिया संग स्क्रीन शेयर करेंगे सलमान खान

सलमान खान ने संजय लीला भंसाली के साथ 'हम दिल दे चुके सनम' में काम किया था। यह फिल्म सुपरहिट रही थी और अब एक बार फिर दोनों साथ में काम करते नजर आएंगे। जी हां..संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाअल्लाह' जो कई सालों पहले ठंडे बस्ते में चली गई थी, वो अब एक बार फिर बाहर आ गई है। संजय लीला भंसाली बहुत जल्द इस फिल्म को फ्लोर पर लेकर आने वाले हैं। कई सालों पहले जब संजय ने इस फिल्म की अनाउंसमेंट की थी, तो उन्होंने सलमान के अपोजिट आलिया भट्ट को कास्ट किया था।

कब रिलीज होगी 'इंशाअल्लाह'

खबरों के अनुसार, संजय लीला भंसाली ने आलिया भट्ट के साथ एक नई फिल्म करने का मन बनाया है। इस बीच 'इंशाअल्लाह' और सलमान-आलिया की जोड़ी बनने की अफवाहों पर भंसाली प्रोडक्शन्स की सीईओ प्रेरणा सिंह ने एक स्टेटमेंट दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है- ''इंशाअल्लाह फिर से शुरू हो सकती है। क्योंकि कहानी बहुत अच्छी थी और अगर बुलावा आता है तो वह जरूर फिल्म करेंगी। फिल्म को लेकर कोई अरजेंट प्लान नहीं है, यह उनका पर्सनल आइडिया है और वह तैयार है। इसे जाहिर तौर पर अंदर से आना होगा...मैं भी इसे बनाना चाहती हूं।''

आलिया भट्ट को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

खैर, इस बात में तो कोई शक नहीं है कि आलिया भट्ट एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। यही वजह है कि उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड से नवाजा गया है। जी हां..आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। उन्हें फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया है। बता दें कि आलिया भट्ट के साथ-साथ कृति सेनन को भी फिल्म 'मिमी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला है।

Tags:    

Similar News