सलमान खान का करियर बचाएगी उनकी ये 4 फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर करेंगी राज

Salman Khan Upcoming Movies: सलमान खान की फिल्मों को देखने के लिए हर कोई बेसब्र रहता है, लेकिन पिछले कुछ सालों से उनकी फिल्में वो कमाल नहीं दिया पा रही हैं, जो उनके फैंस को चाहिए। लेकिन आज हम आपको एक्टर की उन फिल्मों के बारे में बताएंगे, जो आने वाले समय में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है।;

Written By :  Ruchi Jha
Update:2023-12-27 15:02 IST

Salman Khan Upcoming Movies (Image Credit: Social Media)

Salman Khan Upcoming Movies: सलमान खान ने अपनी दमदार एक्टिंग से जो जगह इंडस्ट्री में बनाई है, उससे हर कोई वाकिफ है। आज उन्हें कोई अपना भाई मानता है, तो किसी की उनमें जान बसती है। लोगों के दिलों में इतनी खास जगह बनाने के लिए सलमान खान ने खूब मेहनत की है, लेकिन पिछले कुछ सालों से सलमान खान अपने फैंस को वो ब्लॉकबस्टर फिल्में नहीं दे पा रहे हैं, जिनकी उनके पैंस को उम्मीद है। लेकिन अब ये वक्त भी बहुत जल्द खत्म होने वाला है। जी हां...सलमान खान के पास कई फिल्में पाइपलाइन में है, जो उनके डूबते करियर को बचाएगी। आज यहां हम आपको उन्हीं फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, तो आइए जानते हैं।

सलमान खान फिल्म 'द बुल'

हाल ही में, सलमान खान ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह फिल्म 'द बुल' में काम करेंगे। सलमान खान की इस फिल्म के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म का निर्देशन करण जौहर करने वाले हैं। फिल्म को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन फिल्म की बात करें तो फिल्म ब्रिगेडियर बुलसारा के जीवन पर आधारित है।


सलमान खान फिल्म 'दबंग 4'

सलमान खान की फ्रेंचाइजी फिल्म 'दबंग' के तीन पार्ट को काफी ज्यादा पसंद किया गया है। अब फैंस को सलमान खान की फिल्म 'दबंग 4' का इंतजार है। खबरों की मानें, तो फिल्म के चौथे पार्ट की कहानी बाकी पार्ट्स से काफी अलग होगी।


सलमान खान फिल्म 'किक 2'

सलमान खान की फिल्म 'किक' को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया था। हाल ही में, सलमान खान ने फिल्म 'किक' के सीक्वल 'किक 2' को बनाने के लिए हामी भरी है। हालांकि, फिल्म को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।


सलमान खान फिल्म 'प्रेम की शादी'

सलमान खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी पाइपलाइन में 'प्रेम की शादी' होने की बात स्वीकारी है। सलमान खान की इस फिल्म के लिए फैंस उतावले हो रहे हैं। सलमान खान इस फिल्म की शूटिंग अगस्‍त महीने में शुरू करेंगे। बता दें कि इस फिल्म में सलमान और सूरज बड़जात्‍या की जोड़ी फिर साथ नजर आएगी। सलमान खान ने अब तक सूरज बड़जात्या के डायरेक्शन में बनी जो भी फिल्म की है, वो ब्लॉकबस्ट रही हैं।



Tags:    

Similar News