Sapna choudhary ke gane: 'ठेके आली गली' गाने पर सपना चौधरी ने मचाया धमाल, झूमने लगे लोग
Sapna Choudhary Ke Gane: सपना चौधरी की तस्वीरें और उनकी वीडियोस सोशल मीडिया (social media ) पर धूम मचाती हैं । उनके फैंस उनकी हर अदा, उनके लटकों झटकों के दीवाने हैं ।;
Sapna choudhary ke gane: हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी (Sapna choudhary) अपने डांस के चलते बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं । सपना चौधरी (Sapna choudhary) ने अपने दम पर ये मुकाम हासिल किया है । उनकी फैन फॉलोइंग किसी बड़े स्टार से कम नहीं है। सपना की तस्वीरें और उनकी वीडियोस सोशल मीडिया (social media ) पर धूम मचाती हैं । उनके फैंस उनकी हर अदा, उनके लटकों झटकों के दीवाने हैं । उनकी सिर्फ एक झलक पाने के लिए लोग दूर दूर से उनका स्टेज शो देखने आते हैं । हाल ही में सपना चौधरी के गाने (Sapna Choudhary Ke Gane) से एक पुराना गाना 'ठेके आली गली' (Theke Aali Gali) एक बार फिर से लोगों के बीच वायरल हो रहा हैं । जिसमें उनके लटके झटके देख लोग सपना के दीवाने हो रहे हैं ।