सारा को रैंप वॉक करते देख नहीं रोक पाए कार्तिक अपने इमोशन्स, भाई इब्राहिम अली खान भी बने गवाह

दिल्ली में इंडियन कुट्यॉर वीक 2019  फैशन शो चल रहा है। इसमें मलाइका अरोड़ा, कृति सैनन, कियारा आडवाणी ने रैंप वॉक किया। सारा अली खान ने भी चल रहे इंडियन कुट्यॉर वीक 2019 में रैंप वॉक किया।;

Update:2019-07-27 18:22 IST

जयपुर: सोशल मीडिया पर इनके वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।

Full View

भैया जान लों! अगर दिखें किन्नर का जनाजा तो निकल लो उल्टे पांव

Full View

सारा को रैंप पर वॉक करते देख कार्तिक आर्यन के एक्प्रेशन पर सबकी नजर थी। सारा अली खान फालगुनी शेन पिकॉक के शो में रैंप वॉक किया। इस शो में उन्होंने सिल्वर कलर का लहंगा पहना था। जिसे सिल्वर बेल्ट के साथ कैरी किया था। मेकअप की बात करें तो वह काफी न्यूड हुआ था और बाल खुले थे।

Full View

आपकी पेशाब का रंग खोलता है सेहत का राज, आज ही चेक करो

Tags:    

Similar News