अजय देवगन और रकुलप्रीत के बीच ये देखने “चले आना”
गुरुवार को अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की आने वाली फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का एक नया गाना रिलीज हो गया। अभी कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसमें अजय और रकुल दोनों काफी अच्छे नज़र आ रहे हैं। ;
मुंबई: गुरुवार को अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की आने वाली फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का एक नया गाना रिलीज हो गया। अभी कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसमें अजय और रकुल दोनों काफी अच्छे नज़र आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें... सड़क 2’ में बडें पर्दे पर आलिया भट्ट का बेहद खास किरदार
आज इस फिल्म का एक गाना “चले आना” रिलीज किया गया है जिसको अरमान मालिक ने अपनी खूबसूरत आवाज में गाया है। इस गाने के बोल काफी अच्छे हैं और इसको फिल्माया और अच्छे तरीके से गया है जो इस गाने की खूबसूरती में चार चाँद लगा देता है।
इस गाने में अजय और रकुल एक दूसरे को मिस करते हुए दिख रहें हैं जो कि दर्शकों को अच्छा लग रहा है।
यह भी पढ़ें... सिर्फ टाइगर श्रॉफ ही नही कोई और भी है दिशा पाटनी का प्यार
इस गाने को फिल्माने में खूबसूरत लोकेशन्स का भी इस्तेमाल किया गया है जो इसके विजुअल्स को एक अलग अंदाज में पेश करता है।
‘दे दे प्यार दे’ में अजय की बेस्ट फ्रेंड तब्बू भी नज़र आएंगी जो इसमें उनकी एक्सवाइफ़ की भूमिका निभा रहीं है।
�
इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा जावेद जाफरी, आलोकनाथ और जिम्मी शेरगिल मुख्य भूमिका में हैं और यह फिल्म 17 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
�