Yodha Story: एक्शन और इमोशन से भरपूर है सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा'
Yodha Story: इन दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी अपकमिंग फिल्म 'योद्धा' को लेकर काफी चर्चा में है। फिल्म बहुत जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। आइए आपको बताते हैं क्या है फिल्म की कहानी?;
Yodha Story: सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी एक्शन फिल्मों के लिए काफी मशहूर हैं। बहुत जल्द एक्टर की फिल्म 'योद्धा' (Sidharth Malhotra Yodha) सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसे लेकर दर्शकों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। हाल ही में टीजर रिलीज हुआ था। वहीं अब फिल्म का पहला ट्रेलर भी रिलीज (Yodha Trailer Release) कर दिया गया है, जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म में दर्शकों को जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलने वाला है। फैंस को अब फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। आइए जानते हैं क्या है फिल्म की कहानी (Yodha Movie Story)?
क्या है फिल्म 'योद्धा' की कहानी? (Yodha Movie Story In Hindi)
फिल्म की कहानी एक प्लेन हाईजैक की है, जहां पर कुछ आतंकवादी प्लेन को हाईजैक कर लेते हैं और उस प्लेन को छुड़वाने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा होंगे। जो एयरप्लेन हाईजैक करने वाले आतंकियों के खिलाफ लड़ते हैं और प्लेन में मौजूद सभी पैसेंजर को सही सलामत वापस लेकर आते हैं। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक सोल्जर की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में एक्टर फूल ऑन एक्शन मोड में नजर आने वाले हैं। हाथों में बंदूक लिए सिद्धार्थ जमकर आतंकियों से मार-धार करते दिखाई देंगे।
'योद्धा' की कास्ट (Yodha Movie Cast)
फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा दिशा पाटनी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म में दिशा पाटनी एयर होस्टेस के किरदार में हैं। वहीं एक्ट्रेस राशि खन्ना भी अहम किरदार में नजर आएंगी। बता दें कि ये फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है। इस फिल्म को सागर अनरे और पुष्कर ओझा डायरेक्ट कर रहे हैं।
फिल्म 'योद्धा' कब रिलीज होगी? (Yodha Release Date)
फिल्म की रिलीज डेट की बात करें, तो 'योद्धा' 15 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिलहाल, 'योद्धा' की एडवांस बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म अपनी एडवांस बुकिंग में तगड़ा कलेक्शन (Yodha Movie Advance Booking Collection) कर सकती है। दरअसल, फिल्म के टीजर और पहले गाने को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। दर्शकों में इस फिल्म को लेकर एक अलग क्रेज देखने को मिल रहा है। इससे पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'शेरशाह' को भी खूब पसंद किया गया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस 300 करोड़ रुपये से ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म 'योद्धा' भी बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कलेक्शन कर सकती है।
यहां देखें योद्धा फिल्म की ट्रेलर (Yodha Trailer) -