नेहा को सरेआम KISS! सिंगर विशाल ददलानी का अब आया ऐसा रिएक्शन
ऑडिशन देने आए कंटेस्टेंट ने जबरदस्ती नेहा के गाल पर किस कर लिया। कंटेस्टेंट की इस हरकत से ना सिर्फ जज और होस्ट, बल्कि नेहा खुद भी हैरान हो गई थीं। बताया जा रहा है कि इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।;
नई दिल्ली: Bigg Boss 11 के बाद अब ‘इंडियन आइडल 11’ भी विवादों में आ गया है, बताया जा रहा है कि ‘इंडियन आइडल 11’ के ऑडिशन के दौरान शो की जज नेहा कक्कड़ के साथ एक कंटेस्टें ने बदतमीजी कर दी।
ऑडिशन देने आए कंटेस्टेंट ने जबरदस्ती नेहा के गाल पर किस कर लिया। कंटेस्टेंट की इस हरकत से ना सिर्फ जज और होस्ट, बल्कि नेहा खुद भी हैरान हो गई थीं। बताया जा रहा है कि इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें- Today Special: इस तरह इंज्वाय करें ‘National Nut Day’
दरअसल, अब इस प्रकरण में शो के दूसरे जज विशाल ददलानी का बयान सामने आया है। विशाल ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये अपनी चुप्पी तोड़ी है।
बताते चलें कि विशाल ददलानी को टैग करते हुए आयुष्मान नाम के एक शख्स ने ट्वीट किया था कि उस लड़के को चपेट मारनी चाहिए थी। ऐसा करने की उसकी हिम्मत भी कैसे हुई। मुझे उम्मीद है कि आप लोगों ने उसे ऐसे ही नहीं जाने दिया होगा।
यह भी पढ़ें- रामलीला को चाइल्ड पोर्न बोल फंसे एक्टर, जानें कहां मचा घमासान
इसके बाद शो के जज विशाल ददलानी ने आयुष्मान के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा कि मैंने सजेस्ट किया था कि में पुलिस बुलानी चाहिए, लेकिन नेहा ने डिसाइड किया कि उस लड़के को छोड़ दिया जाए।
यह भी पढ़ें- अजगर और BJP नेता: गाड़ी में था बैठा, जाने फिर क्या हुआ…
इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि उसे सच में मनोवैज्ञानिक मदद की जरूरत है। अगर हम कर सकते हैं तो कोशिश करेंगे उसका इलाज हो।
इसके बाद एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि आपको ध्यान रखना होगा कि ऐसा कुछ दोबारा न हो। ऐसी चीज़ों के नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।