Singham Again में Salman Khan का क्या रोल होगा बताया Rohit Shetty ने पढ़े पूरी खबर

Singham Again Salman Khan: सिंघम अगेन में सलमान खान का क्या रोल होगा और एंट्री को लेकर रोङित शेट्टी ने दिया अपडेट;

Update:2024-10-25 10:29 IST

Salman Khan Role In Singham Again

Singham Again Salman Khan: रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स दिवाली के अवसर पर धमाका करने के लिए तैयार है। तो वहीं अब रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की कॉप यूनिवर्स में दंबंग के चुलबुल पांडे यानि सलमान खान भी नजर आएंगे। सिंघम अगेन का ट्रेलर जारी किया गया था लेकिन ट्रेलर में सलमान खान (Salman Khan) नजर नहीं आए थे। जिसके बाद सलमान खान को मिल रही धमकियों पर कहा जा रहा था कि सलमान खान Singham Again में कैमियों नहीं करेंगे। लेकिन बाद में ये कंफर्म कर दिया गया कि सलमान खान सिंघम अगेन (Salman Khan Singham Again) में कैमियों कर रहे हैं। जिसकी शूटिंग भी हो चुकी है। अब जाकर रोहित शेट्टी ने इन खबरों पर मुहर लगा दी है। 

सिंघम अगेन में सलमान खान का क्या रोल होगा (Salman Khan Role In Singham Again)-

रोहित शेट्टी ने अपने फेसबुक पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- किसी के स्वागत करने की तैयारी स्वैग से चल रही है। जिससे ये क्लियर होता है कि सलमान खान Singham Again में नजर आएंगे। बता दे कि सलमान खान ने सिंघम अगेन की शूटिंग पिछले हफ्ते ही की है। जब फिल्म पूरी तरह से बन चुकी थी। जिसके बाद दर्शक ये जानना चाहते थे कि Singham Again में Salman Khan का क्या रोल होगा। तो वहीं कल रोहित शेट्टी ने सिंघम की टीम के साथ एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा हम सबने मिलकर की चुलबुल बातें 



बता दे कि सिंघम अगेन में सलमान खान चुलबुल पांडे के किरदार में नजर आएंगे। सलमान खान सिंघम अगेन में उसी तरह से नजर आएंगे। जैसे Tiger 3 में Hrithik Roshan कबीर की भूमिका में फिल्म के अंत में नजर आएं थे। Singham Again में सलमान खान के कैमियों की वजह से इस फिल्म को लेकर दर्शकों के मन में फिल्म को लेकर उत्साह और भी ज्यादा बढ़ गया है। फिल्म में सलमान खान के आने की वजह से कहीं ना कहीं इस फिल्म के मेकर्स को काफी ज्यादा फायदा होने वाला है। क्योंकि इस साल सलमान खान की कोई भी फिल्म नहीं रिलीज हुई है। 

 

Tags:    

Similar News