Singham Again Salman Khan: सिंघम अगेन में सलमान खान नजर आएंगे या नहीं जानें,सच

Singham Again Cast Update: रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में सलमान खान का कैमियो होगा या नहीं जानिए इसके पीछे का सच;

Report :  Shikha Tiwari
Update:2024-09-21 08:33 IST

Is Salman Khan In Singham Again Or Not Update

Singham Again Salman Khan: रोहित शेट्टी(Rohit Shetty) की कॉप यूनिवर्स की फिल्म सिंघम अगेन(Singham Again) को लेकर हर रोज कोई ना कोई अपडेट आता रहता है। काफी समय से ऐसी खबरें आ रही हैं की सिंघम अगेन(Singham Again) में सलमान खान(Salman Khan) चुलबुल पांडे के रूप में नजर आएंगे। चलिए जानते हैं खबरों में कितनी सच्चाई है।

सलमान खान सिंघम अगेन में नजर आएंगे या नहीं (Is Salman Khan In Singham Again Or Not Update)-

कुछ समय पहले ऐसी खबरें आईं थीं की सलमान खान, सिंघम अगेन में इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं, जो दबंग सीरीज में उनके प्रसिद्ध पुलिस किरदार हैं। एक सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि निर्देशक रोहित शेट्टी ने सलमान को आगामी एक्शन फिल्म का हिस्सा बनने के लिए संपर्क किया है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि सुपरस्टार ने बिना किसी हिचकिचाहट के इस भूमिका के लिए हामी भर दी।  

लेकिन अब जाकर अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन(Singham Again) में सलमान खान (Salman Khan) के संभावित कैमियो को लेकर अटकलों और रिपोर्टों के बीच पिंकविला की एक रिपोर्ट अनुसार रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स में सलमान खान का कैमियो नहीं होगा। इस स्पष्टीकरण ने फिल्म में उनके शामिल होने की अफवाहों पर विराम लगा दिया है। 

सिंघम अगेन कास्ट (Singham Again Cast)-

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी Singham Again में अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ और अर्जुन कपूर जैसे कई सितारे शामिल हैं। 

सिंघम अगेन रिलीज डेट (Singham Again Release Date)-

सिंघम अगेन (Singham Again) की रिलीज डेट को लेकर हर रोज किसी न किसी प्रकार का अपडेट आता रहता है। कुछ समय पहले ऐसी खबरें आई थीं कि सिंघम अगेन की रिलीज डेट में बदलाव कर दिया गया है।जिसके पीछे वजह है उसी दिन कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 का रिलीज होना।लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि सिंघम अगेन अपने तय किए गए डेट पर ही यानी दिवाली पर रिलीज(Singham Again Release Date) होगी।

Tags:    

Similar News