तारक मेहता के दर्शकों के लिए बुरी खबर, यादों में रह गया ये किरदार

काफी समय से दर्शक इस किरदार में दिशा वकानी के कमबैक का इंतजार कर रहे थे लेकिन उनके वापसी ना करने के फैसले ने सभी को काफी निराश कर दिया।;

Update:2019-07-03 20:52 IST
daya ben

मुंबई : मशहूर टेलीविजन शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' हमेशा ही टीआरपी की दौड़ में बाकि सीरियल को अच्छी चुनौती देता रहा है। लेकिन काफी समय से इस शो में फैंस दयाबेन के लीड किरदार को काफी मिस कर रहे हैं। काफी समय से दर्शक इस किरदार में दिशा वकानी के कमबैक का इंतजार कर रहे थे लेकिन उनके वापसी ना करने के फैसले ने सभी को काफी निराश कर दिया।

ये भी देखें : सलमान की इस एक्ट्रेस का पति हुआ गिरफ्तार, मामला संगीन है

अब इस शो के फैंस के लिए एक गुड न्यूड है। दरअसल, इस किरदार के लिए मेकर्स ने दूसरी एक्ट्रेस का नाम फाइनल कर लिया है। शो में दिशा का रिप्लेसमेंट लाने का फैसला कर लिया गया है।

ये भी देखें : बिना शादी के ‘एक्ट्रेस’ ने दिया बेटी को जन्म, खुलासे से मचा हडकंप

लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा कि इस किरदार के लिए एक्ट्रेस विभूति शर्मा का नाम फाइनल किया गया है। पिछले कुछ समय से दयाबेन के लीड रोल के लिए मेकर्स ने फ्रेश ऑडिशंस का आयोजन किया था। इन्ही ऑडिशंस के बाद मेकर्स ने तय किया है कि विभूति शर्मा दयाबेन के रोल के सबसे फिट एक्ट्रेस हैं।

Tags:    

Similar News