पाकिस्तान को बड़ा झटका: TikTok स्टार ने परेशान होकर छोड़ा देश, बताई ये वजह

जन्नत मिर्जा पाकिस्तान में टिक-टॉक स्टार के रूप में काफी मशहूर हैं।  टिकटॉक सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है।

Update:2020-10-19 09:53 IST
पाकिस्तान में टिक टॉक को बैन कर दिया गया है। जिससे कई यूजर दुखी हैं 22 साल की जन्नत के टिकटॉक पर 10 मिलियन फॉलोअर्स थे।

मुंबईः टिकटॉक स्टार जन्नत मिर्जा हाल ही में पाकिस्तान से जापान शिफ्ट हो गई हैं। जन्नत पहली पाकिस्तानी यूजर हैं जिनके टिकटॉक पर 10 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। जन्नत के जापान में शिफ्ट होने से फैन्स काफी परेशान हैं और वे चाहते हैं कि जन्नत जल्द पाकिस्तान आ जाएं। लेकिन जन्नत का कहना है कि पाकिस्तानी लोगों की मानसिकता खराब है इसलिए वह वापस नहीं आना चाहतीं।

जन्नत मिर्जा पाकिस्तान में टिक-टॉक स्टार के रूप में काफी मशहूर हैं। टिकटॉक सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है।

यह पढ़ें...Bigg Boss में भोजपुरी तड़का: इन स्टार्स ने मचाया धमाल, एक ने जीती ट्रॉफी

Full View

टिकटॉक पर 10 मिलियन फॉलोअर्स

बता दें, हाल पाकिस्तान में टिक टॉक को बैन कर दिया गया है। जिससे कई यूजर दुखी हैं 22 साल की जन्नत के टिकटॉक पर 10 मिलियन फॉलोअर्स थे। वहीं इंस्टाग्राम पर जन्नत के 1 मिलियन फॉलोअर हैं ऐसे में देश में टिकटॉक बैन होने के बाद जन्नत मिर्जा ने देश छोड़ने का ऐलान किया है। लेकिन, उनके इस फैसले से उनके फैन काफी दुखी लग रहे हैं।

Full View

जब पाकिस्तान में टिकटॉक बैन

जन्नत के इस फैसले के बाद वह हर तरफ चर्चा में छाई हैं। कोई उनके इस फैसले की तारीफ कर रहा है तो कोई देश के नाम पर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश भी की है जन्नत ने हाल ही में एक पोस्ट के जरिए बताया था कि जब पाकिस्तान में टिकटॉक बैन हुआ, वह जापान में थीं और अब उन्होंने यहीं शिफ्ट होने का मन बना लिया है। पहले टिकटॉक बैन होने पर जन्नत ने कहा था, कि वो चाहती है कि टिकटॉक बैन हो लेकिन इसे पर्मानेंट बेसिस पर बैन नहीं होना चाहिए।

Full View

यह पढ़ें...बलियाकांडः मुख्य आरोपी की पेशी आज, भारी सुरक्षा में पहुंचेगा धीरेंद्र, छावनी बनी कोर्ट

Full View

कई लोगों की रोजी-रोटी भी इस एप्लिकेशन से चलती है और इस एप के चलते कई नए टैलेंटेड लोगों के बारे में पता चलता है। जन्नत मिर्जा ने कहा था कि इस एप्लिकेशन को लेकर कुछ जरूरी कदम उठाने के बाद बैन को हटाया जा सकता है।

Full View

Full View

टिकटॉक समेत 59 ऐप्स भारत में भी बैन हो गए है। टिकटॉक के जरिए कई टैलेंट को देश-दुनिया में पहचान मिली है।

Tags:    

Similar News