Toxic Movie Update: यश की फिल्म टॉक्सिक में उनके साथ रोमांस करेंगी बॉलीवुड की ये दो एक्ट्रेस
Yash Toxic Movie Cast: केजीएफ फेम अभिनेता यश की आने वाली फिल्म टॉक्सिक को लेकर ताज़ा अपडेट आया है. जिसके यश के साथ नजर आएंगी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस;
Yash Toxic Movie Update: यश(Yash) की इस साल सबसे चर्चित फिल्म टॉक्सिक को लेकर ताजा अपडेट सामने आए हैं। केजीएफ 3(KGF 3 Movie) से पहले यश एक और फिल्म पर काम कर रहे हैं। जिसका नाम टॉक्सिक है, यश की फिल्म टॉक्सिक (Toxic Movie) लागतार स्टार कास्ट को लेकर अपडेट आते रहे हैं।अब जाकर एक बार फिर से फिल्म के कलाकारों को लेकर अपडेट आया है इस बार यश के साथ कौन सी एक्ट्रेस इश्क लड़ती हुई नजर आएंगी। इसको लेकर ताज़ा अपडेट सामने आये हैं.
यश टॉक्सिक मूवी कास्ट ( Yash Toxic Movie Cast)-
केजीएफ स्टार यश (Yash) की बहुप्रतीक्षित फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स में एक और बॉलीवुड हीरोइन शामिल हो गई है। हीरोपंती 2 और तड़प एक्ट्रेस तारा सुतारिया(Tara Sutaria) को गीतू मोहनदास निर्देशित एक्शन थ्रिलर में एक महत्वपूर्ण भूमिका के लिए चुना गया है। क्या फिल्म (Toxic Movie) में एक साथ दो एक्ट्रेस नजर आएंगी जिनसे एक कियारा आडवाणी(Kiara Advani) हैं तो वही दूसरी तारा सुतारिया हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह फिल्म महिला किरदारों की एक मजबूत ताकत पर आधारित है और इसमें जवान अभिनेत्री नयनतारा और हुमा कुरैशी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। नयनतारा(Nayantara) यश की बहन का किरदार निभाएंगी, जबकि हुमा के नकारात्मक किरदार निभाने की उम्मीद है।
यश टॉक्सिक मूवी रिलीज डेट ( Yash Toxic Movie Release Date)-
यश की फिल्म टॉक्सिक की शूटिंग जून से ही शुरू हो गई है तो वही फिल्म अगले साल यानी 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरो में रिलीज होगी। यश फिलहाल नितेश तिवारी की महान कृति रामायण की शूटिंग कर रहे हैं और सितंबर में टॉक्सिक की शूटिंग फिर से शुरू करेंगे। तो वही टॉक्सिक फिल्म की शूटिंग पूरे साल चलेगी। यानि 200 दिनों से ज़्यादा की जाएगी.Yash सितंबर में टॉक्सिक की शूटिंग फिर से शुरू करेंगे।
यश टॉक्सिक मूवी की कहानी (Yash Toxic Movie Story In Hindi)-
यश(Yash) की फिल्म टॉक्सिक (Yash Movie) की कहानी एक गैंगस्टर गाथा होगी। जो की 1950 से 70 के दशक तक राज करने वाले ड्रग माफिया की पृष्ठभूमि पर आधारित है। कथित तौर पर यश इस हाई-स्टेक एक्शन फिल्म में एक स्टाइलिश गैंगस्टर की भूमिका निभाएंगे।