‘नच बलिये-9’ को होस्ट करते नज़र आ सकते हैं ये दोनों टीवी एक्टर्स
पॉपुलर डांस रियलिटी शो "नच बलिये 9" जुलाई से फिर से ऑन एयर होने वाला है इस शो को लेकर दर्शकों के बीच काफी एकसाईटमेंट देखने को मिल रही है क्योंकि इस बार इस शो में कुछ अलग होने वाला है क्योंकि इसकी थीम से लेकर इसके होस्ट, प्रोड्यूसर सब नए हैं| ;
मुंबई: पॉपुलर डांस रियलिटी शो "नच बलिये 9" जुलाई से फिर से ऑन एयर होने वाला है इस शो को लेकर दर्शकों के बीच काफी एकसाईटमेंट देखने को मिल रही है क्योंकि इस बार इस शो में कुछ अलग होने वाला है क्योंकि इसकी थीम से लेकर इसके होस्ट, प्रोड्यूसर सब नए हैं|
आपको बता दें कि वैसे तो शो को जेनिफर विंगेट और सुनील ग्रोवर होस्ट करेंगे पर इसकी प्रीमियर नाईट को दिव्यांका त्रिपाठी अपने हबी विवेक दहिया के साथ होस्ट करती नज़र आएँगी | इसका खुलासा खुद दिव्यांका ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में किया था | इसकी शूटिंग 2 जुलाई से शुरू होगी | सलमान "नच बलिये 9"को प्रोड्यूस कर रहे हैं |
इससे पहले वह छोटे पर्दे पर ‘दा कपिल शर्मा शो’ को भी प्रोड्यूस कर रहे थे | यही नहीं बल्कि सलमान इस बार शो को जज करते हुए भी नज़र आएंगे| पहले खबर आ रही थी कि शो को सुल्तान फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर जज करेंगे |
यह भी पढ़ें... जब लखनऊ में ‘बू’ के साथ नज़र आई मल्लिका शेरावत और तुषार कपूर
[embed]https://www.youtube.com/watch?v=CzglCAi92M0&t=6s[/embed]
इस बार की नच बलिये की थीम कुछ अलग है | शो में नयी जोड़ियों के अलावा एक्स-जोड़ियां भी नजर आएंगी। शो के लिए दो जोड़ियों के नाम सामने आ चुके हैं। उर्वशी ढोलकिया अपने एक्स-लवर अनुज सचदेवा के साथ और मधुरिमा तुली अपने एक्स पार्टनर विशाल सिंह के साथ नजर आ रही हैं।
आपको बताते चलें कि दिव्यांका त्रिपाठी ने सिंगिंग रियलिटी शो ‘द वॉयस’ को भी होस्ट किया है | दिव्यांका और विवेक दोनों नच बलिये सीजन 8 के विनर रह चुके हैं। अभी यह जोड़ी अपनी तीसरी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के लिए मकाऊ पहुंची हुई है | जिसकी जानकारी दिव्यांका ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करके दी थी|
�
�