Uorfi Javed ने कबूला अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा सच, कह दी इतनी बड़ी बात
Uorfi Javed: हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उर्फी जावेद ने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए हैं। आइए आपको बताते हैं।;
Urfi Javed: उर्फी जावेद अक्सर अपने फैशन सेंस और बोल्ड कॉस्टयूम के चलते सुर्ख़ियों में रहती हैं, वो जहां भी जाती हैं, सबकी नजरें उन पर ही टिक जाती हैं। कई लोग उनकी पॉपुलैरिटी से जलते भी हैं, क्योंकि कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि वह अपना बदन दिखाकर पैसे कमा रही हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उर्फी ने खुद इस बात को कबूल किया है।
खुद को एक्सपोज कर पैसा कमाती हैं उर्फी
दरअसल, 'इंडिया टुडे कॉन्क्लेव मुंबई' में उर्फी से जब लोगों की इस सोच पर कि 'वह खुद को एक्सपोज करके पैसा कमाती है' को लेकर सवाल किया गया, तो उर्फी ने जवाब दिया- ''मैं ये बात मानती हूं कि मैं सेक्सुअलाइजेशन को कैश करवा रही हूं लेकिन ये नया नहीं है। फिल्मों में ये होना आम बात है और डायरेक्टर्स सदियों से ऐसा करते आ रहे हैं। वो फिल्मों में महिलाओं को सेक्सुअलाइज करते हैं, लेकिन महिलाएं हमेशा गालियां खाती हैं जबकि डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स इससे जमकर पैसे बनाते हैं। मैंने ये ट्रिक अपने लिए अपनाई ताकि मैं खुद पैसे कमा पाऊं।''
काफी स्ट्रगल भरी रही उर्फी जावेद की लाइफ
उर्फी ने इसी इंटरव्यू में आगे बात करते हुए बताया- ''एक्टर के तौर पर मैंने शुरुआत में काफी स्ट्रगल किया, लेकिन बिग बॉस ओटीटी में छोटे से सफर से ही मुझे ये समझ आ गया कि भले ही मैं इस शो से एलिमिनेट होने वाली पहली कंटेस्टेंट थीं, लेकिन मैं इससे कई मौके बना सकती हूं। मैं समझ गई थी कि प्रसिद्धि पाने का सिर्फ यही चांस है, एक सक्सेस और आप अच्छे पैसे कमा सकते हो। तो मैंने कैमरे के सामने एक्सपोज करना शुरू किया जिससे लोगों की नजर में आऊं। तब मैंने पैसे के बारे में नहीं सोचा था, लेकिन अटेंशन के बारे में सोचा क्योंकि इसके बाद कोई रास्ता निकाला जा सकता था। अगर इस दौरान सर्जरी करवानी पड़ी तो करवा लुंगी, मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है।''
बिग बॉस ओटीटी से मिली उर्फी को असल पहचान
'बिग बॉस ओटीटी' में आने से पहले उर्फी को कोई नहीं जानता था। हालांकि, वह कई सीरियल्स में नजर आ चुकी थीं, लेकिन साइड रोल होने के चलते उन्हें वो अटेंशन नहीं मिल पाया, जो उन्हें 'बिग बॉस ओटीटी' में मिला था। इस शो में उनके ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल के चर्चे होने लगे थे और आज वह स्टाइलिंग दीवा बन चुकी हैं। हालांकि, अपने एक्सपोजिंग ड्रेस के कारण उन्हें काफी ट्रोल होना पड़ता है, लेकिन उर्फी के इसी फैशन ने उन्हें पहचान दिलाई है।