Urfi Javed Latest Look: शर्म-लाज भूल, फिर टॉपलेस हुईं उर्फी जावेद, लेटेस्ट लुक देख खौला नेटीजेंस का खून
Urfi Javed Latest Look: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद वैसे तो अधिकतर ही अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लोगों की चीखें निकाल देती हैं, लेकिन पिछले कुछ दिन से तो वह लगातार नेटीजेंस के होश उड़ा रहीं हैं, जी हां!!;
Urfi Javed Latest Look: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद वैसे तो अधिकतर ही अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लोगों की चीखें निकाल देती हैं, लेकिन पिछले कुछ दिन से तो वह लगातार नेटीजेंस के होश उड़ा रहीं हैं, जी हां!! उर्फी जावेद का आज फिर नया लुक सामने आ चुका है, जिसे देख आप यकीनन अपना आपा खोने वाले हैं।
फिर टॉपलेस हुईं उर्फी जावेद
फैशनिस्टा क्वीन बन चुकीं उर्फी जावेद के लिए टॉपलेस होना कोई बड़ी बात नहीं है, वह अधिकतर ही अपने पोस्ट में टॉपलेस हुई नजर आती हैं। टॉपलेस होकर कभी अपने हाथों से अपनी बॉडी छुपाती हैं तो कभी कभी बालों से, तो कभी कुछ अटरंगी चीज़ों से। अब एकबार फिर उर्फी ने टॉपलेस लुक अपनाया है, लेकिन इस बार उन्होंने अपने बदन को बेहद ही यूनिक चीज से ढका है।
अगर हम आपको उर्फी जावेद के लेटेस्ट लुक के बारे में आपको बताएं तो वह टॉपलेस नजर आ रहीं हैं, लेकिन उन्होंने अपने बदन को ढकने के लिए गुड़हल के फूलों का इस्तेमाल किया है। उन्होंने गुड़हल के फूलों को छोटे-छोटे टुकडों में कर उसी से अपना बदन ढका हुआ है और नीचे कैजुअल पैंट पहने दिख रहीं हैं।
नेटीजेंस का फूटा गुस्सा
उर्फी जावेद अपने अतरंगी लुक्स के चलते अक्सर ट्रोल होती रहती हैं। हालांकि कई बार लोग उनके ड्रेसिंग स्टाइल की तारीफ करते भी दिखते हैं, लेकिन ज्यादातर वह ट्रोल ही होती रहती हैं। उर्फी का ये लुक देख तो नेटीजेंस उनपर टूट पड़े हैं, और कमेंट बॉक्स में जमकर गुस्सा निकाल रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, "अल्लाह माफ नहीं करेगा तुम्हें।" वहीं कुछ यूजर्स उनका मजाक उड़ा रहें हैं।
उर्फी ने शेयर किया था बोल्ड वीडियो
उर्फी जावेद ने इससे पहले भी टॉपलेस होकर अपना हद से ज्यादा अंदाज दिखाया था। उर्फी जावेद के इस वीडियो ने इंटरनेट की दुनिया में सनसनी मचा दी थी।
देखें वीडियो -