Tamil actor Delhi Ganesh died: 80 साल की उम्र में दिल्ली गणेश का निधन, 400 से अधिक फिल्मों में किया काम

Tamil actor Delhi Ganesh died: तमिल इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता दिल्ली गणेश का निधन हो गया है।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-11-10 09:28 IST

Tamil actor Delhi Ganesh died

Tamil actor Delhi Ganesh died: मनोरंजन की दुनिया से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है, जी हां! इंडस्ट्री का एक और चमकता सितारा दुनिया को अलविदा कह गया। दरअसल तमिल इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता दिल्ली गणेश का निधन हो गया है। दिल्ली गणेश 80 साल के थे, और बढ़ती उम्र संबंधी बीमारियों से गुजर थे, 9 नवंबर को उन्होंने अपने घर पर अपनी अंतिम सांस ली। बता दें कि दिल्ली गणेश ने तमिल इंडस्ट्री के साथ ही तेलुगु और मलयालम फिल्मों में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। दिल्ली गणेश जैसे दिग्गज अभिनेता के निधन से मनोरंजन इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

9 नवंबर को दिल्ली गणेश ने ली अंतिम सांस (Tamil Actor Delhi Ganesh Death News)

दिल्ली गणेश के निधन की खबर सुन मनोरंजन जगत में मातम छा गया है, फैंस और सेलिब्रिटीज दिल्ली गणेश के कामों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहें हैं। दिल्ली गणेश के निधन की जानकारी उनके बेटे महा देवन ने सोशल मीडिया पर दी। महा देवन ने पिता के निधन की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमारे पिता दिल्ली गणेश का 9 नवंबर की रात 11 बजे निधन हो गया ।"


कब होगा अंतिम संस्कार (Delhi Ganesh's last rites)

दिल्ली गणेश का निधन 80 साल की उम्र में चेन्नई में हुआ, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली गणेश का अंतिम संस्कार कल यानी कि 11 नवंबर को सुबह 10 बजे किया जाएगा।

400 से अधिक फिल्मों में किया था काम (Delhi Ganesh Filmy Career)

दिल्ली गणेश ने सिनेमा जगत में खूब नाम कमाया था, उन्हें पहला ब्रेक 1976 में Pattina Pravesam नामक फिल्म से मिला, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक हिट फिल्में दी। अपने करियर में उन्होंने 400 से अधिक फिल्मों में काम किया, जिसमें तमिल के साथ ही तेलुगु और मलयालम फिल्में भी शामिल थीं। दिल्ली गणेश भले ही आज हमारे बीच नहीं रहें, लेकिन अपने बेहतरीन कामों के जरिए वे हमेशा अपने फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे।

Tags:    

Similar News