रिलीज हुई कोरोना पर बनी सबसे पहली फिल्म, जानिए क्या है कहानी

कोरोना वायरस पर बनी दुनिया की पहली फिल्म को रिलीज कर दिया गया है। ये फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई है।

Update:2020-04-25 09:42 IST

लखनऊ, एंटरटेनमेंट डेस्क: कोरोना वायरस से इस वक्त पूरी दुनिया जूझ रही है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए दुनिया के तमाम देशों में लॉकडाउन लगाया गया है। जिस वजह से हर तरह का बिजनेस लगभग ठप पड़ा हुआ है। वहीं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भी लॉकडाउन की मार देखने को मिल रही है। इस बीच हॉलीवुड हो या टॉलीवुड, कहीं भी कोई फिल्में रिलीज नहीं हुई है। लेकिन करीब दो हफ्ते एक फिल्म रिलीज की गई है, वो भी कोरोना वायरस के ऊपर।

कोरोना पर बनने वाली दुनिया की पहली फिल्म

जी हां, दरअसल, चार्ल्स बैंड द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म 'कोरोना जॉम्बीज' को 10 अप्रैल 2020 को ही रिलीज किया गया है। बता दें कि यह कोरोना वायरस पर रिलीज होने वाली दुनिया की पहली फिल्म है। ये फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई है।

यह भी पढ़ें: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम की हालत नाजुक, चीन ने बचाने के लिए भेजे डॉक्टर

फिल्म में इन एक्टर्स ने निभाई अहम भूमिका

इस फिल्म में कोडी रेनी कैमरन (Cody Renee Cameron), रसेल कोकर (Russell Coker), (रॉबिन सिडनी) Robin Sydney ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। इस फिल्म की स्टारकास्ट काफी छोटी रखी गई है और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखते हुए ही फिल्म को बनाया गया है।

कैसी है इस फिल्म की कहानी?

इस फिल्म की कहानी की बात करें तो मूवी में दिखाया गया है कि जिन लोगों की कोरोना वायरस की चपेट में आने से मौत हो रही है, वो मरने के बाद जॉम्बी बन जाते हैं। इस फिल्म को डायरेक्टर ने एक हॉरर रुप देने की कोशिश की है। ऐसा करके ये फिल्म कितनी सफल हो पाई है वो तो आपको मूवी देखने के बाद ही पता चलेगा।

यह भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने किया अलर्ट, इस दौरान फिर कहर बरपा सकती है कोरोना की दूसरी लहर

रियल फुटेज का भी किया गया है यूज

बता दें कि इस फिल्म में कई रीयल फुटेज को भी शामिल किया गया है। मूवी में कई बड़े-बड़े नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस को दिखाया गया है। फिल्म में कोरोना जॉम्बी से लड़ने के लिए एक प्रेसिडेंट कोरोना स्कॉड को दिखाया गया है। ये स्कॉड कोरोना वायरस की जड़ को खोजने के साथ-साथ उन जॉम्बीज से भी लड़ाई करता है।

इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं मूवी

बता दें कि इस फिल्म में महत तीन एक्टर्स को ही लिया गया है। इस फिल्म में दो और फिल्मों को भी साथ जोड़ा गया है। जी हां, मेकर्स ने इस फिल्म में हैल ऑफ द लिविंग डेड और जॉम्बीज vs स्ट्रिपर्स को जोड़ा है। आप जब इस फिल्म को देखेंगे तो इन दो फिल्मों की झलक देखने को मिल जाएगी। ये फिल्म की स्टोरी केवल 1 घंटे की है। वैसे आपको बता दें कि कोरोना जॉम्बीज की शूटिंग केवल 28 दिनों में ही की गई है। इस फिल्म को आप डिजिटल प्लेटफॉर्म 'फुल मून फीचर्स' पर देख सकते हैं। यह फिल्म वास्तविकता से जरुर दूर है लेकिन लोगों के लिए एक नया अनुभव साबित हो सकती है।

यहां देखे वीडियो-

Full View

यह भी पढ़ें: राशिफल 25 अप्रैल: मेष,मीन राशि को सताएगी संतान की चिंता, जानिए बाकी का हाल

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News