Yeh Rishta Kya Kahlata Hai: दक्ष को लेकर घर से भाग जाएगी अभीरा, रूही उठाएगी बड़ा कदम

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist: आइए बताते हैं कि आने वाले एपिसोड में Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में दर्शकों को क्या नया धमाका देखने को मिलेगा।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-12-10 10:52 IST

Yeh Rishta Kya Kehlata hai Upcoming

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस पर आने वाले शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में दर्शकों का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है, जी हां! मेकर्स कहानी को कहां लेकर जा रहें हैं, आप सोच भी नहीं सकते, दर्शकों का इंटरेस्ट बनाया रखने के लिए मेकर्स आए दिन कहानी में नया ट्विस्ट लेकर आ रहें हैं, वहीं अब आने वाले एपीसोड में दर्शकों को और भी जोरदार ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है, आइए बताते हैं कि आने वाले एपिसोड में Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में दर्शकों को क्या नया धमाका देखने को मिलेगा।

दक्ष के साथ घर से भागेगी अभीरा (Yeh Rishta Kya Kehlata hai Upcoming)

ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में अब तक आप सभी ने देखा होगा कि दक्ष का सच पूरे परिवार वालों के सामने आ चुका है। अभीरा का भाई अभीर ने खुद इस सच का खुलासा किया है कि दक्ष अभीरा और अरमान का बेटा नहीं, बल्कि रूही और रोहित का बेटा है। ये सच सामने आने के बाद पोद्दार परिवार हैरान रह गया, वहीं गोयनका परिवार भी सदमे में है, अभीरा तो बुरी तरह टूट गई है। वहीं अब कहानी में एक और धमाकेदार ट्विस्ट आएगा।


ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक अभीरा सदमे में है, उसे भरोसा ही नहीं हो रहा है कि दक्ष उसका बेटा नहीं है, इस वजह से अब अभीरा बड़ा कदम उठाने वाली है। जी हां! अभीरा अब दक्ष को लेकर पोद्दार हाउस से भाग जाएगी। अभीरा अकेले ही दक्ष को लेकर घर से भाग जाती है, क्योंकि उसे लगता है कि घर में कोई भी उसकी बात नहीं समझेगा कि वो अभीरा का ही बेटा है, इसलिए वो दक्ष को अपने साथ ही लेकर चली जाती है। वहीं जब घरवालों को पता चलता है कि अभीरा दक्ष को अपने साथ लेकर भाग गई है तो सभी परेशान हो उठते हैं, लेकिन रूही अभीरा पर अपना गुस्सा निकालने लग जाती है, वो अरमान को यह भी धमकी देती है कि वो अभीरा को उसकी इस हरकत के लिए जेल भेज देगी।

Tags:    

Similar News