Etawah News: बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में पहुंचे नंद गोपाल नंदी, समाजवादी पार्टी को बताया परिवारवादी पार्टी
Etawah News: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने प्रत्याशी के लिए जोर शोर से अपने अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं ऐसा ही कुछ समाजवादी पार्टी के गढ़ इटावा में देखने को मिल रहा है।
Etawah News: यूपी के इटावा में एक के बाद एक दिग्गज नेता अपने पार्टी के प्रत्याशी को जिताने के लिए जोर शोर से प्रचार करते हुए दिखाई दे रहे हैं यहां पर 2 दिन पहले उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे थे और आप बीजेपी के प्रत्याशी कुसुम दुबे के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी के राज्य मंत्री नंद गोपाल नंदी पहुंचे जहां पर उन्होंने इटावा की जनता से अपील की कि वह भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी कुसुम दुबे को अपना कीमती वोट दें।
Also Read
बीजेपी प्रत्याशी के लिए पहुंचे नंद गोपाल नंदी
उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने प्रत्याशी के लिए जोर शोर से अपने अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं ऐसा ही कुछ समाजवादी पार्टी के गढ़ इटावा में देखने को मिल रहा है जहां पर लंबे समय से समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी नगर पालिका अध्यक्ष के पद पर तैनात रहा है और अब भारतीय जनता पार्टी अपने प्रत्याशी को सपा के गढ़ में जिताने की पूरी कोशिश कर रही है जिसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी इटावा में पहुंचे जहां अपनी पार्टी की प्रत्याशी कुसुम दुबे के लिए इटावा की जनता से वोट मांगा और कहा कि इटावा की जनता अगर कुसुम दुबे को जीताती है तो ट्रिपल इंजन की तरह इटावा में विकास कार्य होगा।
नंद गोपाल नंदी ने सपा को बताया परिवार वादी पार्टी
सपा के गढ़ में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में गुंडागर्दी लगातार होती थी यहां पर लगातार नौकरियों के नाम पर रिश्वत ली जाती थी लेकिन हमारे सरकार में मेरिट के आधार पर नौकरियां दी जाती है। समाजवादी पार्टी को हर चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ रहा है और इस बार भी करारी हार का सामना करना पड़ेगा।