Google Map बताएगा आपके क्षेत्र में कहां है कोरोना के मरीज, यहां जानें कैसे
गूगल कम्पनी समय-समय पर अपने यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नये-नये फीचर्स लेकर आती रहती है। जो कई तरह से उनकी मदद करते हैं। इस समय देश भर में कोरोना फैला हुआ है।
नई दिल्ली: गूगल कम्पनी समय-समय पर अपने यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नये-नये फीचर्स लेकर आती रहती है। जो कई तरह से उनकी मदद करते हैं। इस समय देश भर में कोरोना फैला हुआ है।
इसको ध्यान में रखते हुए गूगल मैप अपने यूजर्स की सुविधा के लिए बेहद ही खास फीचर पेश लेकर आया है। जिसकी सहायता से यह मालूम पड़ जाएगा कि आपके क्षेत्र में कितने कोरोना मरीज है।
इस फीचर को 'COVID लेयर' नाम दिया गया है। यह फीचर एंड्राइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर मौजूद होगा। इसमें न केवल आप कोरोना संक्रमितों की जानकारी हासिल कर सकेंगे बल्कि कोरोना वायरस से जुड़ा हर अपडेट भी इससे प्राप्त कर सकते हैं।
गूगल मैप ने ट्वीट कर दी ये जानकारी
गूगल मैप ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से 'COVID लेयर' फीचर के बारे में जानकारी साझा की है। ट्वीट में बताया गया है कि मैप्स में नया लेयर फीचर जोड़ा गया है। इसका काम आपके क्षेत्र में आने वाले नए कोविड 19 केस और मरीजों की संख्या से जुड़ा अपडेट देना होगा।
कंपनी ने यह भी बताया है कि ये फीचर एंड्राइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। इस फीचर को इसी सप्ताह से रोलआउट किया जा सकता है।
बताया जा रहा है कि Google Map में लेयर बटन का भी ऑप्शन मिलेगा जो कि स्क्रीन पर दाईं ओर स्थित होगा। इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपको COVID -19 info का बटन नजर आएगा।
यह भी पढ़ें…कोरोना के खिलाफ जंग में हथियार बनेगा ‘गंगाजल’, बीएचयू के वैज्ञानिकों की बड़ी तैयारी
यह भी पढ़ें…भारत-चीन के बीच समझौता! LAC पर सैनिकों की तैनाती पर रोक, सुधरेंगे हालात
ऐसे करेगा काम
इस फीचर पर क्लिक करने के बाद ये मैप कोविड की स्थिति के अनुसार बदल जाएगा। यह क्षेत्र में प्रति 1,00,000 लोगों पर सात दिन के नए मामलों का औसत दिखाएगा और यह भी बताएगा कि एरिया में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं या घट रहे हैं।
इतना ही नहीं इसके अलावा ट्रेंडिंग मैप डाटा उन सभी 220 देशों और क्षेत्रों का कंट्री लेवल दिखायेगा जो Google Map सपोर्ट करते हैं। यह डाटा सुविधा राज्य, प्रांत, काउंटी और शहर स्तर पर उपलब्ध होगा।
Google जल्द ही अपने उपभोक्ताओं के लिए कलर कोडिंग फीचर को भी लेकर आना वा है। जो कि यूजर्स को एक क्षेत्र में नए केस के घनत्व को भेदने में मदद करेगा।
यह भी पढ़ें…भारत ने नेपाल की अक्ल लगाई ठिकाने, गलती करने के बाद अब पछतावे का कर रहा दिखावा
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।