Samsung ने भारत में लाॅन्च किया धांसू स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत
भारत में सैमसंग ने नए स्मार्टफोन गैलेक्सी M31s को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 64 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा सेटअप होगा। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 6000mAh की बैटरी है। ये फोन जल्द ही अपनी खासियत की वजह से हर किसी की पहली पसंद बन जाएगा।;
नई दिल्ली: भारत में सैमसंग ने नए स्मार्टफोन गैलेक्सी M31s को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 64 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा सेटअप होगा। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 6000mAh की बैटरी है। ये फोन जल्द ही अपनी खासियत की वजह से हर किसी की पहली पसंद बन जाएगा।
यह पढ़ें..अब सुशांत की बहन ने पीएम से मांगा न्याय, मोबाइल फोन बंद करके रिया लापता
ये खासियत
फोन में बेहतरीन कैमरा परफॉर्मेंस के लिए( Intelli-Cam )फीचर प्री-इंस्टॉल है।सैमसंग के इस स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा, 600mAh बैटरी, इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले( Infinity-O sAMOLED FHD+ )डिस्प्ले जैसी खूबियां हैं। इसके अलावा, सैमसंग ने दो अलग-अलग स्टोरेज आप्शन के साथ इसे लॉन्च किया है। फोन की बिक्री इन वेबसाइटो पर (Amazon India और Samsung.com) 6 अगस्त से होगी।
फोन के फीचर्स और कीमत...
19,499 रुपये में सैमसंग गैलेक्सी M31s के 6GB रैम + 128GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट यह मोबाइल आपको मिल जाएगी। इसमें 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 21,499 रुपये है। फोन की इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में ट्रिपल कार्ड स्लॉट दिया गया है। सैमसंग का यह फोन मिराज ब्लैक और मिराज ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है।
यह पढ़ें...बड़ी खुशखबरी: करोड़ों लोगों को मिलेगी राहत, अगस्त में आई खुशियां ही खुशियां
कैमरा 64 मेगापिक्सल
गैलेक्सी M31s में फोटोग्राफी के लिए चार रियर कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, दूसरा 12 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 5 मेगापिक्सल मैक्रो और 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर हैं। सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में सिंगल टेक कैमरा फीचर है जिसके जरिए एक साथ कई फोटो और विडियो कैप्चर किए जा सकते हैं।
फुल एचडी प्लस डिस्प्ले
सैमसंग गैलेक्सी M31s के फीचर्स की बात करें तो ये 6.5 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले पैनल के साथ आता है फोन में सेंट्रली अलाइंड पंच-होल दिया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरे को फिट किया गया है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। इस फ़ोन में इतनी खासियत होगी जितना आप सोच भी नहीं सकते है। इस फ़ोन की कीमत लगभग 20 हजार के पास है। तो देर किस बात जल्द आप इस फोन को अपना बना लें।
दोस्तों देश-दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।