WhatsApp हैकर्स कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे आपका, अगर अपनाएंगे ये टिप्स
भारत में वॉट्सऐप के ज़रिए कई वकील, पत्रकारों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की जासूसी की जा रही थी। रिपोर्ट के मुताबिक, जासूसी में दुनियाभर में 1400 से लोगों के फोन हैक किए गए, जिसमें भारतीय भी शामिल हैं।;
दो दिन पहले वॉट्सऐप के जरिए हुई जासूसी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ। ये खुलासा खुद वॉट्सऐप ने ही किया है। बता दें कि भारत में वॉट्सऐप के ज़रिए कई वकील, पत्रकारों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की जासूसी की जा रही थी। रिपोर्ट के मुताबिक, जासूसी में दुनियाभर में 1400 से लोगों के फोन हैक किए गए, जिसमें भारतीय भी शामिल हैं।
खुद वॉट्सऐप ने ये पुष्टि की है कि इजरायली फर्म के स्पाइवेयर के जरिए भारतीय पत्रकारों, वकीलों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की जासूसी की गई थी। WhatsApp के मुताबिक, मई में इसे एक ऐसे साइबर का पता चला, जिसमें वीडियो कॉलिंग के द्वारा यूजर्स को मालवेयर भेजा गया।
यह भी पढ़ें: बेसन की कढ़ी: देखते ही मुंह में पानी, खाने के अदभुत फायदे
जब WhatsApp को इस जासूसी की भनक लगी तो WhatsApp ने मैसेज के जरिए यूजर्स को इस बात की जानकारी दी। वॉट्सऐप के जरिए जिन लोगों की जासूसी हुई है, उनके नामों का खुलासा होने के बाद राजनीति काफी गर्मायी हुई है। लेकिन यहां पर सोचने वाली बात ये है कि WhatsApp के जरिए आप लोगों पर भी नजर रखी जा सकती है।
दुनियाभर में WhatsApp यूजर्स की संख्या लगभग 1.5 अरब है, वहीं इंडिया में WhatsApp यूज करने वालों की संख्या 40 करोड़ लोग है। बता दें कि दुनिया में सबसे ज्यादा WhatsApp यूजर्स इंडिया में ही है। ऐसे में आपकी प्राइवेसी को सुरक्षित रखने का दावा करने वाले WhatsApp पर आप कितना भरोसा कर सकते हैं, ये आपके हाथ में है।
यह भी पढ़ें: करें इन चीजों का सेवन, बिलुकल नहीं पड़ेगा प्रदूषण का प्रभाव
इस तरह रखें अपने फोन को सुरक्षित
- अपने फोन में सिर्फ जरुरत के ही App Install करें।
- फोन में कभी गुमनाम App न Install करें।
- जो App आपके काम का न हो इसे मोबाइल से तुरंत हटा दें।
- ज्यादा इस्तेमाल करने वाले App पर भी रखें नजर।
- App के अजीब बर्ताव पर हो जाएं सावधान।
- अजीब बर्ताव पर आपको फोन में बेतुके विज्ञापन दिखेंगे।
- हमेशा सुरक्षित प्लेटफॉर्म से ही App को Install करें।
- सिर्फ Play Store, iOS जैसे प्लेटफॉर्म से ही App Install करें।
- मोबाइल में एंटी वायरस (AntiVirus) भी जरुर डालें।
यह भी पढ़ें: हाय रे प्रदूषण: जीना कर दिया मोहाल,ऐसे रखें अपना और बच्चों का ख्याल