Gujarat Election 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव खत्म, 8 दिसंबर को आएगा जनादेश..किसके सिर सजेगा ताज?

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान ख़त्म हो गया है। 8 दिसंबर को मतगणना होगी। जिसमें तय होगा कि, सत्ता का ताज किसके सिर सजेगा।;

Report :  Anshuman Tiwari
Update:2022-12-05 17:53 IST

Gujarat Election 2022 (Photo - Social Media)

Gujarat Election 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण का मतदान आज (05 दिसंबर) को समाप्त। गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर सोमवार को मतदान हुआ। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों के लिए दूसरा चरण काफी अहम माना जा रहा है। दूसरे चरण की तमाम सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे को पटखनी देने की कोशिश अंतिम-अंतिम समय तक करती रही। हालांकि, इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस चुनाव को त्रिकोणीय बना दिया।

एक तरफ जहां, प्रधानमंत्री मोदी सहित बीजेपी के सभी बड़े नेताओं चुनाव प्रचार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा। वहीं, कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी ने अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा' को बीच में विराम देकर कई जनसभाएं की। इसी तरह, AAP संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी गुजरात के मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आज दूसरे चरण की 93 सीटों पर 833 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद हो गई है। 8 दिसंबर को मतगणना होगी। तभी पता चल पाएगा कि किस पार्टी के सिर पर जीत का ताज सजेगा।

बीजेपी ने सभी सीटों पर उतारा कैंडिडेट

दूसरे चरण में भी बीजेपी ने सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। वहीं, कांग्रेस 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस ने तीन सीटें अपने सहयोगी दल NCP के लिए छोड़ी हैं। दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग की ओर से 26,409 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे। जिसके लिए तक़रीबन 36,000 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) लगाई गई थीं। चुनाव वाले सभी 14 जिलों में लगभग 29,000 पीठासीन अधिकारियों और 84,000 से अधिक मतदान अधिकारियों को तैनात किया गया है,

8 दिसंबर को आएगा जनादेश

इससे पहले, गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 1 दिसंबर को सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात की कुल 89 सीटों के लिए मतदान हुए थे। दूसरे चरण में जिन प्रमुख प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है उनमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (CM Bhupendra Patel), पाटीदार नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) और अल्पेश ठाकोर (Alpesh Thakor) भी शामिल हैं। गुजरात में दोनों चरण का मतदान समाप्त हो चुका है। 8 दिसंबर को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का गृह राज्य क्या जनादेश सुनाएगा इसके लिए 8 तारीख तक इंतजार करना पड़ेगा। 

  गुजरात चुनाव की तजा अपडेट Newstrack पर देखें...

Live Updates
2022-12-05 12:18 GMT

दूसरे चरण में वोटिंग खत्म, 58.68% मतदान

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान समाप्त हो गया है। शाम 5 बजे तक 58.68 प्रतिशत वोटिंग हुई। सबसे अधिक साबरकांठा में 66 फीसदी मतदान हुआ।

2022-12-05 12:16 GMT



वड़ोदरा: अधिकारियों ने EVM और VVPAT किया सील

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के समापन के बाद मतदान अधिकारियों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और VVPAT को सील किया। 

2022-12-05 11:57 GMT

विरमगाम में 5 बजे पोलिंग बूथ के दरवाजे बंद

गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान विरमगाम में शाम 5 बजे सुरक्षाकर्मियों ने तालुका स्कूल स्थित पोलिंग बूथ के दरवाजे बंद कर दिए। देर से आने वाले किसी भी मतदाता को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा।

2022-12-05 10:25 GMT

गुजरात चुनाव में दोपहर 3 बजे तक कहां कितना हुआ मतदान?

अहमदाबाद (Ahmedabad)- 44.67%

आणंद (Anand)- 53.75%

अरवल्ली (Aravalli)- 54.19%

बनासकांठा (Banaskantha)- 55.52%

छोटा उदयपुर (Chhota Udaipur)- 54.40%

दाहोद(Dahod) - 46.17%

गांधीनगर (Gandhinagar)- 52.05%

खेड़ा- 53.94%

मेहसाणा- 51.33%

महीसागर (Mahisagar) - 48.54%

पंचमहल (Panchmahal) - 53.84%

पाटन- 50.97%

साबरकांठा (Sabarkantha)- 57.23%

वडोदरा (Vadodara)- 49.69%

2022-12-05 09:57 GMT

क्रिकेटर 'पठान बंधु' ने डाला वोट, किया अनुरोध

गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान और इरफान पठान ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ वोट डालने वडोदरा के एक मतदान केंद्र पहुंचे। इरफान पठान ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैं लोगों से बाहर आने और मतदान करने की अपील करता हूं। मतदान करना हमारा अधिकार और जिम्मेदारी है। मुझे पता चला कि अभी तक 60 फीसदी मतदान ही हुआ है। इसलिए मैं लोगों से अपील करता हूं कि आएं और इसे बढ़ाएं। मुझे आशा है कि आने वाले समय में हमारा देश एक महाशक्ति बन सकता है। क्योंकि, हमारे पास युवा और क्षमता है।'

2022-12-05 08:55 GMT



नडियाद में दिव्यांग शख्स ने डाला वोट

गुजरात विधानसभा चुनाव के सेकंड फेज में नडियाद में एक दिव्यांग शख्स ने मतदान किया। दोनों हाथ नहीं होने के कारण उस व्यक्ति ने अपने पैरों से बटन दबाकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। 

2022-12-05 08:37 GMT

गुजरात में दोपहर 1 बजे तक 35% मतदान, देखें कहां कितना रहा मत प्रतिशत:

गुजरात में दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है। राज्य में दोपहर एक बजे तक सबसे अधिक मतदान साबरकांठा में रिकॉर्ड हुआ। यहां 39.73 फीसदी वोटिंग हुई। सबसे कम मतदान महिसागर में करीब 29.72 फीसद हुआ।

अहमदाबाद (Ahmedabad)- 30.82 फीसदी

आणंद (Anand) - 37.06 फीसदी

अरावली (Aravalli) - 37.12 फीसदी

बनासकांठा (Banaskantha) - 37.48 फीसदी

छोटा उदयपुर- 38.18 फीसदी

दाहोद (Dahod) - 34.46 फीसदी

गांधीनगर- 36.49 फीसदी

खेड़ा- 36.03 फीसदी

मेहसाणा (Mehsana) - 35.35 फीसदी

महिसागर- 29.72 फीसदी

पंचमहल (Panchmahal) -37.09 फीसदी

पाटण- 34.74 फीसदी

साबरकांठा (Sabarkantha) -39.73 फीसदी

वडोदरा (Vadodara)- 34.07 फीसदी

2022-12-05 07:21 GMT

अखिलेश यादव- गुजरात में BJP की होगी भारी पराजय

सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि, मुझे आशा है कि गुजरात में बीजेपी की भारी हार होगी। मेरा मानना है कि मैनपुरी उपचुनाव में सपा को अच्छी संख्या में वोट मिलेंगे। लोग हमें वोट देंगे। बीजेपी को केंद्रीय एजेंसियों को स्वतंत्र रूप से काम करने देना चाहिए। बीजेपी उनका दुरुपयोग कर रही है।

2022-12-05 07:15 GMT

AAP के CM कैंडिडेट ईशुदान गढ़वी ने डाला वोट


गुजरात चुनाव के अंतर्गत आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्यमंत्री उम्मीदवार ईशुदान गढ़वी (AAP CM Candidate Ishudan Gadhvi) ने मतदान किया। उन्होंने अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

2022-12-05 06:54 GMT

PM मोदी की मां हीराबेन मतदान के लिए पहुंचीं


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन भी मतदान के लिए पहुंचीं। उन्होंने गांधीनगर में मतदान किया। बता दें कि, पीएम मोदी की मां 100 वर्ष की हैं। उम्र के इस पड़ाव पर भी मतदान के प्रति उनका उत्साह देखते बना।

Tags:    

Similar News