Gujarat Election 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव खत्म, 8 दिसंबर को आएगा जनादेश..किसके सिर सजेगा ताज?
शक्ति सिंह गोहिल ने किया मतदान
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने भी मतदान किया।
गुजरात में सुबह 11 बजे तक 19.06 फीसदी वोटिंग
अहमदाबाद (Ahmedabad) - 16.51%
आणंद (Anand)- 20.38%
अरवल्ली (Aravalli) - 20.38%
बनासकांठा (Banaskantha)- 21.02%
छोटा उदयपुर (Chhota Udaipur)- 23.35%
दाहोद (Dahod) - 17.83%
गांधीनगर (Gandhinagar) - 20.39%
खेड़ा (Kheda) - 19.63%
मेहसाणा (Mehsana)- 20.66%
महीसागर (Mahisagar)- 17.06%
पंचमहल (Panchmahal) - 18.74%
पाटन- 18.18%
साबरकांठा- 22.18%
वडोदरा- 18.77%
आनंदीबेन पटेल बोलीं- जरूर करें मतदान
गुजरात की पूर्व सीएम और वर्तमान में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी आज अहमदाबाद में शिलाज अनुपम स्कूल में मतदान किया। वोट डालने के बाद आनंदीबेन पटेल ने मीडिया से कहा, 'मतदान हमारा अधिकार है। इसलिए सभी वोटर्स को मतदान जरूर करना चाहिए। हमें ये अधिकार प्राप्त हुआ है तो हमें इस अधिकार का इस्तेमाल कर भारत को अव्वल बनाना है।'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने परिवार के साथ डाला वोट
केंद्रीय गृह मंत्री गृह मंत्री अमित शाह अपने बेटे जय शाह तथा परिवार परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अहमदाबाद के नारणपुरा में मतदान किया।
प्रधानमंत्री ने रानिप में किया मतदान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के रानिप के एक स्कूल में बने मतदान केंद्र पर वोट डाला। उन्होंने गुजरात के आम नागरिकों की तरह लाइन में लगकर ही मतदान किया। वे पोलिंग स्टेशन तक पैदल चलकर पहुंचे।
PM मोदी ने चुनाव आयोग और लोगों का जताया आभार
पीएम मोदी ने मतदान के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'लोकतंत्र का पर्व गुजरात (Gujarat), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और दिल्ली के लोगों द्वारा बड़े उत्साह से मनाया है। मैं देश की जनता का शुक्रिया अदा करता हूं। उन्हें धन्यवाद देता हूं। शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग को भी हार्दिक बधाई देना चाहता हूं।'
गुजरात चुनाव: सुबह 9 बजे तक 4.75 फीसदी वोटिंग
अहमदाबाद (Ahmedabad)- 4.20%
आणंद (Anand)- 4.92%
अरवल्ली - 4.99%
बनासकांठा (Banaskantha)- 5.36%
छोटा उदयपुर (Chhota Udaipur)- 4.54%
दाहोद (Dahod)- 3.37%
गांधीनगर (Gandhinagar)- 7.05%
खेड़ा (Kheda)- 4.50%
मेहसाणा (Mehsana)- 5.44%
महीसागर (Mahisagar)- 3.76%
पंचमहल- 4.06%
पाटन- 4.34%
Gujarat Election 2022 Phase 2 Voting LIVE: पीएम मोदी वोट डालने के लिए निकले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में मतदात के लिए अपने घर से निकले। वे रानिप के निशान पब्लिक स्कूल में बने मतदान केंद्र में जाकर वोट डालेंगे।