Gujarat Election 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण का मतदान आज (05 दिसंबर) को समाप्त। गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर सोमवार को मतदान हुआ। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों के लिए दूसरा चरण काफी अहम माना जा रहा है। दूसरे चरण की तमाम सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे को पटखनी देने की कोशिश अंतिम-अंतिम समय तक करती रही। हालांकि, इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस चुनाव को त्रिकोणीय बना दिया। एक तरफ जहां, प्रधानमंत्री मोदी सहित बीजेपी के सभी बड़े नेताओं चुनाव प्रचार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा। वहीं, कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी ने अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा' को बीच में विराम देकर कई जनसभाएं की। इसी तरह, AAP संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी गुजरात के मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आज दूसरे चरण की 93 सीटों पर 833 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद हो गई है। 8 दिसंबर को मतगणना होगी। तभी पता चल पाएगा कि किस पार्टी के सिर पर जीत का ताज सजेगा।बीजेपी ने सभी सीटों पर उतारा कैंडिडेटदूसरे चरण में भी बीजेपी ने सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। वहीं, कांग्रेस 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस ने तीन सीटें अपने सहयोगी दल NCP के लिए छोड़ी हैं। दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग की ओर से 26,409 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे। जिसके लिए तक़रीबन 36,000 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) लगाई गई थीं। चुनाव वाले सभी 14 जिलों में लगभग 29,000 पीठासीन अधिकारियों और 84,000 से अधिक मतदान अधिकारियों को तैनात किया गया है, 8 दिसंबर को आएगा जनादेशइससे पहले, गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 1 दिसंबर को सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात की कुल 89 सीटों के लिए मतदान हुए थे। दूसरे चरण में जिन प्रमुख प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है उनमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (CM Bhupendra Patel), पाटीदार नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) और अल्पेश ठाकोर (Alpesh Thakor) भी शामिल हैं। गुजरात में दोनों चरण का मतदान समाप्त हो चुका है। 8 दिसंबर को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का गृह राज्य क्या जनादेश सुनाएगा इसके लिए 8 तारीख तक इंतजार करना पड़ेगा। गुजरात चुनाव की तजा अपडेट Newstrack पर देखें...