PM Modi Vadodara Gujarat: गुजरात दौरे पर पीएम मोदी, वडोदरा में C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की आधारशिला रखी
PM Modi Vadodara Gujarat Live: पीएम नरेंद्र मोदी अपने गृह राज्य गुजरात के दिन दिवसीय दौरे पर वडोदरा गुजरात पहुंच गये हैं। जहां पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया है।
PM Modi Vadodara Gujarat Live: पीएम नरेंद्र मोदी अपने गृह राज्य गुजरात के दिन दिवसीय दौरे पर वडोदरा गुजरात पहुंच गये हैं। जहां पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया है। पीएम मोदी ने सबसे पहले एक रोड शो में हिस्सा लेते हुए लोगों का अभिवादन स्वीकार किया है। रोड शो के दौरान सड़क के दोनों तरफ भारी भीड़ पीएम मोदी के साथ में चल रही थी। PM मोदी ने वडोदरा में C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की आधारशिला रखी है। पीएम मोदी ने आधार शिला रखने के बाद में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।
PM मोदी ने वडोदरा में जिस C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की आधारशिला रखी है, जिसमें देश का पहला मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्रॉफ्ट गुजरात के इसी प्लांट में बनकर तैयार होगा।
पीएम मोदी ने वडोदरा में C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की आधारशिला रखते हुए कहा कि यहां बनने वाले ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट न केवल हमारी सेना को ताकत देंगे, बल्कि एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग में एक नया इकोसिस्टम भी विकसित करेंगे। जल्द ही भारत मेक इन इंडिया टैग के साथ बनाए जाने वाले पैसेंजर एयरक्राफ्ट का भी गवाह बनेगा।
पिछले साल हुआ था करार
गौरतलब है कि बीते साल 2021 में भारतीय वायुसेना ने यूरोप की एयरबस के साथ में करार किया था। इस करार के तहत 40 एयरक्राफ्ट का निर्माण भारत में टाटा कंपनी के साथ में मिलकर निर्माण किये जाने का करार हुआ था। करार करते समय जानकारी दी गई थी कि एयरक्राफ्ट निर्माण में 96 फीसदी हिस्सेदारी भारत की होगी।
आज का भारत, एक नए माइंडसेट, एक नए वर्क कल्चर के साथ में काम कर रहा है। हमने काम चलाऊ फैसलों का तरीका छोड़ा है। और निवेशकों के लिए कई तरह के इनसेंटिव लेकर आए हैं। हमने प्रोडक्शन लिंकड इनसेंटिव स्कीम लांच की है, जिससे बदलाव दिखने लगा है।
बाते 8 वर्षों में जो रिफार्म्स हमारी सरकार ने किये है उन्होने भारत में मैन्यूफैक्चरिंग का एक अभूतपूर्व इनवायरमेंट तैयार किया है। भारत में आज इकोनोमिक रिफार्म्स की नई गाथा लिखी जा रही है। इन रिफार्म्स का बड़ा फायदा हमारे मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर को मिला है।
वडोदरा में प्रोजेक्ट C-295 के शिलान्यास में पीएम मोदी ने कहा दुनिया का सबसे तेजी से विकसित होता एविशन सेक्टर आज भारत में है। एयर ट्रैफिक के मामले में हम दुनिया के टॉप तीन देशों में पहुंचने वाले हैं।
पीएम मोदी ने आधारशिला रखते हुए कहा यहां बनने वाले ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट हमारी सेना का तो ताकत देंगे ही, इससे एयरक्राफ्ट मैन्यूफैक्चरिंग के लिए एक इकोसिस्टम की भी विकास होगा।
गुजरात: PM नरेंद्र मोदी ने वडोदरा में C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की आधारशिला रखी
गुजरात के वडोदरा में C-295 विमान निर्माण के शिलान्यास समारोह के अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल ने पीएम मोदी का स्वागत किया, साथ ही स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है।