Corona IHU Variant Study: कितना खतरनाक है कोरोना का नया वेरिएंट 'आईएचयू', स्टडी में हुआ खुलासा
Coronavirus Ka Naya Variant: फ्रांस में वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों ने कोरोना के जिस नए वेरिएंट की पहचान की है, उसमें अब तक 46 म्यूटेंट हो चुके हैं और इसे बी.1.640.2 या आईएचयू वेरियंट (IHU Variant) कहा जा रहा है। इस नए स्वरूप की तलाश के बाद दुनियाभर की चिंता बढ़ गई है।;
(कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया)
Coronavirus Ka Naya Variant: बीते साल नवंबर में पाया गया कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट (Corona Omicron Variant) अब तक 100 देशों में फैल चुका है। भारत में भी ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant In India) का प्रसार काफी तेजी से हो रहा है। इस स्वरूप को लेकर लगातार वैज्ञानिक चेतावनी (Omicron Variant Alert) जारी कर रहे हैं कि ओमिक्रॉन को हल्के में ना लें, इससे मौतें भी हो सकती हैं। अभी जब पूरी दुनिया डेल्टा और ओमिक्रॉन संस्करण से निपटने की कोशिशों में लगा है तो इस बीच बीते दिनों फ्रांस में भी कोरोना का नया वेरिएंट (Coronavirus Ka Naya Variant) पाया गया है।
फ्रांस में वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों ने कोरोना के जिस नए वेरिएंट की पहचान की है, उसमें अब तक 46 म्यूटेंट हो चुके हैं और इसे बी.1.640.2 या आईएचयू वेरियंट (IHU Variant) कहा जा रहा है। इस नए स्वरूप की तलाश के बाद दुनियाभर की चिंता बढ़ गई है। हालांकि इस बीच 'आईएचयू' पर अध्ययन करने के बाद राहत देने वाली खबर सामने आई है। नए स्टडी के मुताबिक, इस वेरिएंट का प्रसार बेहद कम है और इससे घबराने की जरूरत नहीं है। साथ ही अब तक इस वेरिएंट से संक्रमित हुए मरीजों की संख्या बेहद कम है।
क्या है शोधकर्ताओं का कहना?
लेकिन शोधकर्ताओं का कहना है कि आईएचयू वेरियंट (IHU Variant) पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा, क्योंकि इस वेरिएंट से कम लोग संक्रमित हुए हैं। हालांकि नए स्वरूप के व्यवहार की जांच अभी बहुत प्रारंभिक चरण में है। बता दें कि इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने भी कहा था कि यह वेरिएंट अब तक ज्यादा खतरनाक साबित नहीं हो रहा है। साथ ही अब तक आईएचयू वेरिएंट फ्रांस में ही पाया गया, किसी अन्य देश में इस वेरिएंट के पाए जाने की पुष्टि नहीं हुई है।
कैसे पड़ा आईएचयू नाम?
WHO का कहना है कि नवंबर 2021 के मध्य में ही आईएचयू वेरिएंट के पहले मामले की पुष्टि हुई थी। यह वेरिएंट ओमिक्रॉन की आधिकारिक खोज (24 नवंबर 2021) से पहले का है। बता दें कि बी.1.640.2 या आईएचयू वेरियंट (IHU Variant) को सबसे पहले आईएचयू मेडीटेरेनी इंफेक्शन संस्थान (IHU Mediterranean Infection Institute) में शिक्षाविदों द्वारा पहचाना गया था, इसीलिए इसका नाम भी आईएचयू रखा गया है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।