Mogra Flower Facepack:मोगरे के फूल से बने फेस पैक से स्किन करेगा ग्लो
Mogra Flower Facepack: स्किन को निखारने के लिए महिलाएं कई तरह का प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करती हैं। बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं जो स्किन को खूबसूरत बनाने का काम करते हैं।;
Mogra Flower Facepack Facepack: स्किन को निखारने के लिए महिलाएं कई तरह का प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करती हैं। बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं जो स्किन को खूबसूरत बनाने का काम करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि बिना पैसे खर्च किए भी अपने स्किन को निखारा जा सकता है। दरअसल मोगरा का फूल स्किन को ग्लो कराने में मदद करता है। कैसे? आइए जानते हैं मोगरे के फूल से बने फेस पैक के बारे में
स्किन टोन को फायदा
मोगरा का फूल स्किन टोन के लिए फायदेमंद है। दरअसल मोगरा के फूल ड्राई स्किन की समस्या को खत्म कर स्किन को नमी प्रदान करता है। साथ ही यह स्किन में लचीलापन बनाए रखता है। आप भी अगर अपने स्किन टोन को निखारना चाहते हैं तो मोगरे के फूल से बने फेसपैक का इस्तेमाल करें। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी लें अब उसमें 1 चम्मच मोगरा पाउडर, 2 चम्मच गुलाबजल, 1 चम्मच दही और आधा चम्मच बेसन मिला लें। सभी सामग्री को अच्छे से मिक्स कर लें। जब यह फेसपैक तैयार हो जाएं तो अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं। 15 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें। जब यह सूख जाए तब साफ पानी से चेहरा धो लें। फिर चेहरे पर हल्का सा मॉइश्चराइजर क्रीम लगा लें। इस फेसपैक का इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार करें। इस फेसपैक से चेहरा खुबसूरत और ग्लो करने लगेगा।
स्किन बने मुलायम
स्किन को मुलायम बनाने में मोगरा के फूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। मोगरे का तेल स्किन चमकदार और मुलायम बनाता है। स्किन को मुलायम बनाने के लिए आप मोगरे के तेल का कुछ बूंद पानी में मिला लें। फिर नहाने से कुछ देर पहले लगाएं। जब यह थोड़ा सा सूख जाएं तो नहा लें। ऐसे करने से स्किन मुलायम बनेगा।
बालों को मजबूत बनाएं
स्किन के लिए ही नहीं मोगरा के फूल बालों के लिए भी फायदेमंद हैं। मोगरे का फूल बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर के तौर पर काम करता है। इसके लिए आपको 10 से 15 मोगरे के फूल चाहिए। फिर मोगरे के फूल को पानी में भिगो लें। फिर इस पानी से अपने बालों को धो लें। ऐसा करना से आपके बाल मुलायम बनेंगे।
स्किन पर लाएं ग्लो
मोगरे के फेसपैक से स्किन पर इंस्टेंट ग्लो आता है। साथ ही इसका टोनर भी बना सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको एक पैन लेना है। फिर इसमें पानी डालकर गर्म करना है। जब पानी में उबाल आए तब गैस को बंद कर लें। फिर इसमें कुछ मोगरे के फूल डालें और पैन को ढक दें। जब पानी पूरी तरह ठंडा हो जाए तो इसे छानकर किसी बोतल ने रख लें। इसे आप टोनर के तौर पर अपने स्किन पर लगा सकते हैं।