Coronavirus: विशेषज्ञों की चेतावनी, यदि आप इन बीमारियों से पीड़ित हैं तो हो जाएं सतर्क, आप हैं खतरे में

Corona Alert: कोविड के मामलों तेजी से बढ़ती संख्या के साथ भारत में कोरोना महामारी की तीसरी लहर कहर बरपा रही है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि इसे ओमिक्रॉन वैरिएंट लेकर आया है। विशेषज्ञ लगातार चेतावनी दे रहे हैं कि यह अत्यधिक संक्रामक है और इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए।;

Written By :  Ramkrishna Vajpei
Published By :  Shreya
Update:2022-01-09 08:16 IST

(कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Corona Alert: COVID-19 मामलों तेजी से बढ़ती संख्या के साथ भारत में कोरोना महामारी की तीसरी लहर (Corona Ki Teesri Leher) कहर बरपा रही है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि इसे ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) लेकर आया है। विशेषज्ञ लगातार चेतावनी दे रहे हैं कि यह अत्यधिक संक्रामक है और इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। बावजूद लोग अभी इसके प्रति गंभीर नहीं दिख रहे हैं और कोविड गाइडलाइन (Covid Guidelines) मास्क और सेनिटाइजर का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, ऐसे लोग गंभीर खतरे की अनदेखी कर रहे हैं।

अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals) के सीनियर कंसल्टेंट डॉ सुरनजीत चटर्जी (Dr Suranjit Chatterjee) ने मीडिया से एक बातचीत में कहा है कि निश्चित रूप से किसी को भी ओमिक्रॉन (Omicron Variant) को हल्के में नहीं लेना चाहिए। जो लोग पहले से बीमार हैं ऐसे रोगियों का एक बड़ा हिस्सा निश्चित रूप से बीमार पड़ेगा और तीसरी लहर की चपेट में आएगा। 

इन बीमारियों का सामना करने वालों को ज्यादा खतरा

उन्होंने कहा हम पहले से ही अस्पतालों में रोगियों की बढ़ती संख्या को देख रहे हैं। मुझे लगता है कि अगर आपको अनियंत्रित मधुमेह (Uncontrolled Diabetes) है, आपको ब्रोंकाइटिस (Bronchitis) है या अस्थमा (Asthma) है, तो आप बीमार होने वाले हैं। सतर्क हो जाएं। कोविड या ओमिक्रान वैरिएंट के आने से पहले भी, जो रोगी कमजोर है, या जो पहली दूसरी लहर में बीमार हो चुके हैं वह भी संक्रमित हो सकते हैं। यह बहुत अधिक संक्रामक है, और इतने सारे लोग संक्रमित हो रहे हैं, आप युवा हैं तो आप इससे उबर सकते हैं लेकिन यदि आप कमजोर या बीमार हैं, तो इसे हल्के में न लें।

विशेषज्ञ ने कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है। लेकिन आप इसे हल्के में नहीं ले सकते हैं और आपको अपने पहरेदारों मास्क और सेनिटाइजर को नहीं फेंकना चाहिए। इस बीच, महाराष्ट्र में दिल्ली, कर्नाटक, राजस्थान और केरल के बाद सबसे अधिक ओमिक्रॉन के मामले (Omicron Ke Mamle) दर्ज हो गए हैं। 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News