Psoriasis Treatment: इन चीजों का सेवन करना सोरायसिस के मरीज के लिए है बेहद खतरनाक
Psoriasis Treatment: सोरायसिस की समस्या होने पर खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। थोड़ी सी लापरवाही सेहत के लिए बड़ी परेशानी खड़ा कर सकती है। सोरायसिस त्वचा संबंधी बीमारी है।;
Psoriasis Treatment: सोरायसिस की समस्या होने पर खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। थोड़ी सी लापरवाही सेहत के लिए बड़ी परेशानी खड़ा कर सकती है। सोरायसिस त्वचा संबंधी बीमारी है। सोरायसिस में त्वचा पर लाल चकते निकल आते हैं। इसके अलावा जलन, खुजली होने लगती है। इसलिए सोरायसिस में अपने खानपान पर विशेष ध्यान दें। आइए जानते हैं सोरायसिस के मरीज को किन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए
चीनी
सोरायसिस की समस्या होने पर चीनी (Sugar) का सेवन कम करें। चीनी का सेवन शरीर में सूजन बढ़ाने के साथ साथ हृदय रोग की संभावना को बढ़ा देती है। इसलिए अपनी डाइट में कम शुगर वाली चीजों का इस्तेमाल करें। हो सके तो शुगर की जगह गुड़ का इस्तेमाल करें।
बैंगन
सोरायसिस की परेशानी में बैंगन (Brinjal) का सेवन नहीं करना चाहिए। बैंगन का सेवन स्किन संबंधी परेशानी को और बढ़ा सकता है। इसलिए बैंगन से दूरी बनाएं। इसके अलावा स्किन एलर्जी में भी बैंगन का सेवन नहीं करना चाहिए। बैंगन स्किन के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता।
ऑयली भोजन
सोरायसिस की समस्या है तो ज्यादा मसाले, तली चीजें और ज्यादा तीखी चीज़ों का सेवन नहीं करें। जंक फूड (Junk Food) और पैक्ड फूड (Packed Food) का सेवन बिल्कुल भी ना करें। इसका असर शरीर पर बुरा पड़ता है। इससे पाचन तंत्र पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है।
डेयरी प्रोडक्ट्स
सोरायसिस में डेयरी प्रोडक्ट्स (Dairy Products) के सेवन से बचना चाहिए। दरअसल डेयरी प्रोडक्ट्स में एराकिडोनिक एसिड नामक इंफ्लेमेटरी यौगिक और सेजिन नाम के प्रोटीन पाएं जाते हैं, जो स्किन की समस्या को बढ़ाने का काम करते हैं। इसलिए डेयरी प्रोडक्ट्स के सेवन से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क कर सलाह लें। हो सकें तो डेयरी प्रोडक्ट्स से बनी चीज़ों को भी खाने से बचें।
अल्कोहल
अल्कोहल (Alcohol) का सेवन सोरायसिस में ना करें। यह सोरायसिस को बढ़ाने में मदद करता है। अगर आपको सोरायसिस की परेशानी हैं तो अल्कोहल का सेवन करने से बचना चाहिए। अल्कोहल सेहत के लिए अच्छा नहीं होता।
ध्रूमपान और शराब
ध्रूमपान (Smoking) और शराब (Liquor) का सेवन सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक है। सिगरेट और शराब का सेवन सोरायसिस को बढ़ाने में मदद करता है। जितना हो सकें शराब और सिगरेट के सेवन से बचना चाहिए। अगर आप सिगरेट और शराब पीते हैं तो यह आदत तुरंत छोड़ दें क्योंकि यह आपकी सेहत के लिए हानिकारक है।