Haldi Benefit: सेहत के लिए लाभकारी है हल्दी, कई बीमारियों के इलाज में है कारगर

Haldi Benefits : आपके किचन में सेहत के लिए कई ऐसे चीजें मौजूद रहती हैं जिससे आप रोजमर्रा की जिंदगी में होने वाली छोटी-मोटी परेशानियां का इलाज आसानी से घर पर ही कर सकते हैं।

Update:2024-02-04 09:20 IST

Haldi Benefits (Photos - Social Media)

Haldi Benefits : साइकिल चलाते समय घर में बच्चों का गिर जाना हो या फिर सब्जियां काटते समय किसी का हाथ कट जाना। यह सब कुछ जब होता है तब हम सभी डॉक्टर के पास जाने से पहले फर्स्ट एड जरूर लेते हैं। आपको बता दें कि हम सभी के किचन में एक शानदार फर्स्ट एड मौजूद है। आपको बस अपने किचन का कैबिनेट खोलना है और उसमें रखी हुई हल्दी का इस्तेमाल करना है। हल्दी घर में पाया जाने वाला एक ऐसा मसाला है, जिसमें एंटीबायोटिक और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं। इसे सबसे अच्छी फर्स्ट एड मेडिसिन माना जाता है। जलने, कटने या घाव होने पर लंबे समय से इसका इस्तेमाल किया जाता रहा है। सर्दी जुकाम और पेट दर्द जैसी समस्या का इलाज भी हल्दी के जरिए आसानी से किया जा सकता है। हल्दी का इस्तेमाल कर बीमारियों को किस तरह दूर किया जा सकता है चलिए यहां यह जानते हैं।

दांत की समस्या

हल्दी एंटीसेप्टिक, एंटी ऑक्सीडेंट एंटी इन्फ्लेमेटरी गुणों से भरपूर है। इसकी मदद से दांतों की समस्या को दूर किया जा सकता है। हल्दी में करक्यूमिन मौजूद होता है, जो मसूड़े की सूजन और दर्द को दूर करता है। इससे दांतों के प्लैक और बैक्टीरिया भी हट जाते हैं जिससे वह साफ और चमकदार दिखाई देते हैं।

Haldi Benefits


दर्द का इलाज

हल्दी ना सिर्फ आपके खाने का स्वाद बढ़ाती है बल्कि यह खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी इस्तेमाल की जाती है। ये सेहत के लिए तो फायदेमंद होती ही है लेकिन इसकी मदद से सिर दर्द भी दूर किया जा सकता है। हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं, जो शरीर के फ्री रेडिकल्स से लड़ने का काम करते हैं। इसमें एंटी-बैक्‍टीरियल और एंटी-फंगल गुणों के साथ प्रोटीन, विटामिन-सी, के, फाइबर, पोटैशियम, कैल्शियम, कॉपर, आयरन और जिंक जैसे तत्व मौजूद होते हैं। इन सारे गुणों की वजह से यह घुटने और जोड़ों के दर्द को भी दूर करती है।

Haldi Benefits


जलने का इलाज

हल्दी में मौजूद करक्यूमिन घाव और दर्द को दूर करने का काम करता है। इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो जलन को कम करने का काम करते हैं। यह एक ऐसी औषधीय जड़ी बूटी है जो जलने, कटने और खरोंच लगने पर इस्तेमाल की जाती है।

Haldi Benefits


मल्टीपल यूज हैं हल्दी

हल्दी का उपयोग मल्टीपल चीजों के लिए किया जाता है। जैसे अगर आपके शरीर में कहीं से भी खून निकल रहा हो तो हल्दी उसे रोकने में मदद करता है। आपको बहुत थकान या कमजोरी महसूस होने पर भी दूध में हल्दी डाल के पीने की सलाह डॉक्टर देते हैं। सर्दी, खासी, बुखार में भी हल्दी और दूध का सेवन बहुत लाभदायक होता है।

Haldi Benefits


Tags:    

Similar News