सिप के 10 फायदे जो करेंगे 'धनवर्षा', निवेश फूंक मारने जितना आसान
म्युचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो हमारी राय है कि सिप (सिस्टेमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान) में निवेश को करें। इसमें निवेश आने वाले समय में आपको बड़ी वित्तीय सहायत प्रदान करेगा। आज हम आपको बताएंगे इसके 10 फायदे।
नई दिल्ली : म्युचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो हमारी राय है कि सिप (सिस्टेमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान) में निवेश को करें। इसमें निवेश आने वाले समय में आपको बड़ी वित्तीय सहायत प्रदान करेगा। आज हम आपको बताएंगे इसके 10 फायदे।
ये भी देखें : ‘नामदार’ नौसैनिक बेड़े का इस्तेमाल मौज मजे के लिए करते हैं : जेटली
ये हैं सिप के 10 फायदे
सीधे बैंक से कटता है पैसा
खुद तरीख चुनने की आजादी
निवेश घटाने या बढ़ाने की छूट
बीच में पैसा भी निकाल सकते हैं
कितने भी समय के लिए हो सकती है सिप
सिप को बंद कराना भी आसान
ये भी देखें : भारत को मोदी जैसे सशक्त प्रधानमंत्री की जरूरत : हेमा मालिनी
निवेश की कोई सीमा नहीं
कभी भी ले सकते हैं स्टेटमेंट
रोजाना जान सकते हैं अपने निवेश की वैल्यू
डिविडेंड आप्शन का ले सकते हैं लाभ