एक पैर पर जबर डांस करती है ये बच्ची, देखकर कहेंगे वाह, वीडियो वायरल

मेडिकल कॉन्फ्रेंस के दौरान अंजलि ने अक्षय कुमार की फिल्म 'भूल भुलैया' के गाने 'मेरे ढोलना सुन' पर जमकर डांस किया। अंजलि ने इस दौरान कठिन कथक स्टेप्स भी किए। उनका डांस देखकर दर्शक काफी खुश हुए और उनके लिए खूब चीयर भी किया।;

Update:2023-07-12 11:25 IST

नई दिल्ली: कई बार हमे कुछ काम काफी कठिन लगते हैं, जिसकी वजह से हम उन्हे छोड़ देते हैं। ऐसा नहीं है कि जीवन में कभी कोई कठिनाई आए और हम उससे मुंह मोड़कर भागने की कोशिश करें। कैंसर एक ऐसी ही बीमारी है, जिसके सामने अधिकांश लोग घुटने टेक देते हैं।

यह भी पढ़ें: तीस्ता नदी विवाद: भारत को होगी बड़ी दिक्कत, जानिए क्या है बांग्लादेश का फायदा

मगर हम आपसे कहें कि एक ऐसी 11 साल की लड़की है, जिसके आगे कैंसर ने घुटने टेक दिए। आपको यकीन नहीं होगा लेकिन ये बात सही है। सोशल मीडिया पर अब एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। ये वीडियो 11 साल की अंजलि की है, जिसने एक मेडिकल कॉन्फ्रेंस के दौरान शानदार डांस परफॉर्मेंस दी।

कैंसर की वजह से खोना पड़ा पैर

गज़ब की बात ये है कि 11 वर्षीय अंजलि का एक पैर कैंसर की वजह से काट दिया गया है। मगर इसके बाद भी अंजलि के हौसले बुलंद हैं और वह अपने डांस का शौक पूरा कर रही हैं। अंजलि की वीडियो देखने के बाद सब उनकी सराहना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अरे वाह! अब दिल्ली में चलेगी रबड़ के टायर वाली मेट्रो, जाने खासियत

मेडिकल कॉन्फ्रेंस के दौरान अंजलि ने अक्षय कुमार की फिल्म 'भूल भुलैया' के गाने 'मेरे ढोलना सुन' पर जमकर डांस किया। अंजलि ने इस दौरान कठिन कथक स्टेप्स भी किए। उनका डांस देखकर दर्शक काफी खुश हुए और उनके लिए खूब चीयर भी किया।

यहां देखिये वीडियो

Full View

Tags:    

Similar News