17वीं लोकसभा का पहला सत्र 17 जून से होगा शुरू, इस तारीख को पेश होगा बजट
बता दें कि 19 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा जिसके बाद 20 जून से बजट सत्र की शुरुआत होगी और 5 जुलाई को बजट पेश किया जाएगा।
नई दिल्ली: शपथग्रहण और मंत्रिमंडल के बंटवारे के बाद आज मोदी सरकार ने 17वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र का ऐलान कर दिया है।
बता दें कि इस संसद का बजट सत्र 17 जून से 26 जुलाई तक होने की संभावना है। इस दौरान पूर्ण बजट पेश किया जाएगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ये भी पढ़ें—देह व्यापार मामले में कोर्ट ने याची को सुरक्षा मुहैया करने का दिया आदेश
शपथ ग्रहण के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए सरकार की प्रथम कैबिनेट बैठक में संसद सत्र की तारीखों पर चर्चा की गई।गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2019-20 के लिए अंतरिम बजट तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने एक फरवरी 2019 को पेश किया था।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बजट सत्र को लेकर बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 20 जून को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित (अभिभाषण) करेंगे जिसके बाद आर्थिक सर्वे 4 जुलाई को जारी किया जाएगा।
ये भी पढ़ें—माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सचिव को हाजिर होने का निर्देश
बता दें कि 19 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा जिसके बाद 20 जून से बजट सत्र की शुरुआत होगी और 5 जुलाई को बजट पेश किया जाएगा।