आज से दौड़ेंगी 200 और ट्रेनें, सफर से पहले जान लें ये नियम, नहीं तो पड़ेगा महंगा
आज यानि 1 जून से पूरे भारत में लॉकडाउन 5.0 की शुरूआत हो चुकी है। जिसे अनलॉक 1 कहा जा रहा है। एक जून से रेलवे पटरियों पर भी भीड़ बढ़ने वाली है क्योंकि भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए 200 अतिरिक्त ट्रेनें चलाने जा रही है।
नई दिल्ली: आज यानि 1 जून से पूरे भारत में लॉकडाउन 5.0 की शुरूआत हो चुकी है। जिसे अनलॉक 1 कहा जा रहा है। एक जून से रेलवे पटरियों पर भी भीड़ बढ़ने वाली है क्योंकि भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए 200 अतिरिक्त ट्रेनें चलाने जा रही है। आज से 200 नई ट्रेनें भी पटरी पर दौड़ने लगेंगी। इसी के साथ यात्रा के लिए कुल मिलाकर 230 ट्रेनें उपलब्ध रहेंगी।
यह भी पढ़ें: नशे में शख्स ने की ऐसी हरकत, जानकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, ऐसे बची जान
एक जून से 200 यात्री ट्रेन भी होंगी उपलब्ध
बता दें कि इससे पहले भारतीय रेलवे ने 12 मई से 30 राजधानी जैसी स्पेशल AC ट्रेनों का संचालन शुरू किया था। इसके अलावा मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही है। अब एक जून से 200 यात्री ट्रेन भी यात्रा के लिए उपलब्ध होंगी। जिसकी बुकिंग 22 मई से शुरू हो चुकी है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से गाइडलाइंस भी जारी की गई है।
रेलवे ने जारी की गाइडलाइंस
इन ट्रेनों में सफर करने से पहले रेलवे की गाइडलाइंस को अच्छी तरह से जरूर पढ़ लें। क्योंकि कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई तरह के नियमों में बदलाव किए हैं। इसलिए यात्रा करने से पहले सभी चीजों का ध्यान रखें, ताकि आपको सफर के दौरान किसी तरह की दिक्कत ना हो।
यह भी पढ़ें: आम आदमी की बढ़ी मुसीबत: महंगा हुआ गैस सिलेंडर, अब देनी होगी इतनी कीमत
इन नियमों का करना होगा पालन
केवल जिनके पास टिकट है, वो ही प्लेटफार्म पर जा पाएंगे।
एक-एक यात्री की जांच के बाद ही एंट्री दी जाएगी।
कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए तो यात्रा की इजाजत नहीं दी जाएगी।
एंट्री और यात्रा के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
ट्रेन चलने के कम से कम 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा।
यात्रियों द्वारा स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग को पालन अनिवार्य होगा।
दिव्यांगों की 4 श्रेणियों व 11 प्रकार के रोगियों को ही रियायत दी जाएगी।
मोबाइल में आरोग्य सेतू एप को डाउनलोड करना अनिवार्य है।
यात्रा समाप्त होने के बाद यात्री को उस राज्य के द्वारा लागू स्वास्थ्य नियमों का पालन करना होगा।
ट्रेन में कंबल, बेडशीट आदि उपलब्ध नहीं कराया जाएगा।
पानी भी साथ लेकर यात्रियों को चलना होगा। IRCTC पैसे लेकर खाने-पीने की सुविधा देगा। खाना और पीने का पानी सीलबंद मिलेगा।
टिकट निरस्त पर धनवापसी के नियम पूर्व की तरह रहेंगे।
यह भी पढ़ें: अब इस मशीन की मदद से हारेगा कोरोना, डीआरडीओ को मिली बड़ी कामयाबी
स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का करना होगा पालन
वहीं अपने गंतव्य तक पहुंचने के बाद यात्रियों को जो वहां के राज्य/केंद्रशासित प्रदेश द्वारा बनाए गए स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। राज्य सरकार यात्रियों के स्टेशन से घर तक पहुंचाने के लिए व्यवस्था करेगी। इसके अलावा अगर किसी को क्वारंटीन सेंटर में भेजना है तो यह भी राज्य तय करेगा।
तत्काल बुकिंग सुविधा भी बहाल
बता दें कि भारतीय रेलवे ने बीते गुरुवार को ही विशेष यात्री ट्रेनों के लिए अग्रिम आरक्षण की अवधि को 30 दिनों से बढ़ाकर 120 दिन कर दिया इन सभी विशेष ट्रेनों के लिए तत्काल टिकट बुकिंग की सुविधा भी बहाल कर दी गई है। रेलवे के मुताबिक 1 जून से चलने वाली सभी 230 ट्रेनों में पार्सल और सामान की बुकिंग की अनुमति होगी।
यह भी पढ़ें: चीन की भारत को खुली धमकी, अमेरिका के साथ जंग से रहो दूर, नहीं तो…
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।