अभी-अभी तीन जवान शहीद: 24 घंटे में हंदवाड़ा में दूसरी मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

कोरोना संकट के बीच जम्मू कश्मीर में सेना पडोसी देश और आंतकियों से लगातार देश की सुरक्षा में लगी हुई है। आज तीन सीआरपीएफ के जवान आतंकियों से देश की रक्षा करते करते शहीद हो गए।

Update:2020-05-04 19:47 IST

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में आंतकियों और सुरक्षा बलों के बीच का संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा। लगातार हो रही मुठभेड़ में सोमवार को सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए। इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया। बता दें कि रविवार को भी यहां हुई गोलाबारी में दो अधिकारी समेत पांच सैनिक शहीद हो गए थे।

हंदवाड़ा एनकाउंटर में तीन सीआरपीएफ के जवान शहीद:

कोरोना संकट के बीच जम्मू कश्मीर में सेना पडोसी देश और आंतकियों से लगातार देश की सुरक्षा में लगी हुई है। आज तीन सीआरपीएफ के जवान आतंकियों से देश की रक्षा करते करते शहीद हो गए।

ये भी पढ़ेंः हंदवाड़ा एनकाउंटर: शहीद पति की शहादत पर पत्नी ने कही ऐसी बात, रो देंगे आप

मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर:

मामला हंदवाड़ा क्षेत्र का है, यहां आतंकियों के छिपे होने की जानकारी के बाद से सुरक्षा बलों ने कहवतर को घेर रखा है। वहीं बीते दो दिनों से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है।

इसी कड़ी में आज दोनों तरफ से हुई गोलाबारी में एक आतंकी मार गिराया गया। वहीं इस दौरान 3 जवान भी शहीद हो गए।

ये भी पढ़ेंः अभी-अभी बड़ा हादसा: मचा आग का कहर, जली 50 से ज्‍यादा झोपड़पट्टियां

मुठभेड़ में लश्कर कमांडर हैदर मारा गया

जम्मू में इससे पहले सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना ने दो विदेशी आतंकियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ में लश्कर कमांडर हैदर भी मारा गया है।

24 घण्टे में दूसरी मुठभेड़:

हालांकि इस ऑपरेशन में देश के 2 बड़े होनहार अफसर समेत 5 जवान भी शहीद हो गए हैं। शहीदों में एक कर्नल, एक मेजर, दो सेना के जवान और एक जम्मू-कश्मीर पुलिस के सब-इंस्पेक्टर शामिल हैं। इन्होंने जोखिम में फंसेे परिवार की जान बचाकर खुद की कुर्बानी दे दी। 24 घंटे के अंदर हंदवाड़ा में ये दूसरी मुठभेड़ है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News