MPs suspended: हंगामा करने पर लोकसभा के 33 तो राज्यसभा के 44 सांसद सस्पेंड, अब तक 92 विपक्षी सांसदों पर एक्शन

MPs suspended: संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने इन सांसदों के निलंबन को लेकर सदन में एक प्रस्ताव रखा था, जिसको स्वीकृत कर लिया गया है। वहीं राज्यसभा से 44 सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है। इससे पहले विपक्ष के कुल 14 सांसदों को सस्पेंड किया गया। इस तरह इस सत्र में विपक्ष के अब तक कुल 92 सांसदों को सस्पेंड किया गया है।

Update:2023-12-18 16:04 IST

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी समेत 31 लोकसभा सांसद सस्पेंड: Photo- Social Media

MPs suspended: लोकसभा में हंगामा करने के लिए विपक्ष के कई सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। सोमवार को कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी सहित विपक्ष के 33 सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया। वहीं सोमवार को ही राज्यासभा से 44 सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है। अब तक 92 सांसदों पर कार्रवाई हुई है।

लोकसभा के सांसदों को निलंबित करने का प्रस्ताव संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सदन में पेश किया था, जिसे बाद में ध्वनिमत से स्वीकार कर लिया गया। संसद की कार्यवाही बाधित करने पर सोमवार को विपक्ष के लोकसभा के 33 सांसदों को तो राज्यसभा के 44 सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया। लोकसभा के 30 सांसदों को सदन के पूरे शीतकालीन सत्र के लिए जबकि बाकी तीन के जयकुमार, विजय वसंत और अब्दुल खालिक को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक सस्पेंड किया गया है। इन तीन सांसदों पर स्पीकर के पोडियम पर चढ़कर नारेबाजी करने का आरोप है।

इन सांसदों को किया सस्पेंड

सोमवार को लोकसभा के जिन 33 विपक्षी सांसदों को सस्पेंड किया है, उनमें टी. सुमति, कल्याण बनर्जी, ए राजा, दयानिधि मारन, अपारूपा पोद्दार, प्रसून बनर्जी, ईटी मोहम्मद बशीर, जी. सेल्वम, सीएन अन्नादुरई, अधीर रंजन चौधरी, असीत कुमार मल, कौशलेंद्र कुमार, एंटो एंटनी, एसएस पलानीमनिकम, अब्दुल खालिक, थिरुनावुक्करासर, प्रतिमा मंडल, काकोली घोष, के.मुरलीधरन, सुनील मंडल, एस. रामालिंगम, के. सुरेश, अमर सिंह, राजमोहन उन्नीथन, गौरव गोगोई, टीआर बालू, के कानी नवास, के वीरस्वामी, एनके प्रेमचंद्रन, सौगत रॉय, शताब्दी रॉय, के जयकुमार शामिल हैं।

14 दिसंबर को 14 सांसदों को किया था सस्पेंड

इससे पहले विपक्ष के कुल 14 सांसदों को सस्पेंड किया गया था। इस तरह देखा जाए तो संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष के लोकसभा में अब तक कुल 47 सांसदों को सस्पेंड किया गया है। इससे पहले 14 दिसंबर को कुल 14 सांसदों को सस्पेंड किया गया था। इनमें से 13 लोकसभा और एक राज्यसभा सांसद थे। इन्हें भी संसद के पूरे शीतकालीन सत्र के लिए सस्पेंड किया गया था। उस समय मणिकम टैगोर, कनिमोझी, पीआर नटराजन, वीके श्रीकंदन, बेनी बहानन, के सुब्रमण्यम, एस वेंकटेशन और मोहम्मद जावेद को लोकसभा से तो तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन थे, जिन्हें सस्पेंड किया गया था। सांसदों को सस्पेंड करने का फैसला ऐसे समय में लिया गया है, जब 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले पर विपक्षी सांसद लगातार सदन में विरोध कर रहे हैं। वहीं सोमवार को लोकसभा से 33 सांसदों को जबकि राज्यसभा के 44 सांसदों को निलंबित किया गया। जिससे विपक्ष में काफी गुस्सा है। विपक्ष ने इसे सरकार की तानाशाही करार दिया है।

Tags:    

Similar News