भारत में 50 हजार मौतें: कोरोना का कोहराम, देश में फैला मातम का माहौल

भारत में कोरोना वायरस की स्थिति इतनी भयावर हो गयी है कि अब महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या में भी काफी इजाफा हो गया है।

Update: 2020-08-17 13:14 GMT
50 thousand covid 19 death in India rising fastest among countries

लखनऊ: भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से कोहराम मचा हुआ है। स्थिति इतनी भयावर हो गयी है कि अब महामारी की चपेट में मरने वालों की संख्या में भी काफी इजाफा हो गया है। अब तक देश में 50 हजार से भी ज्यादा कोविड 19 मौतों के मामले सामने आ चुके हैं। दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाले देशों में शामिल भारत के लिए भले ही 50 हजार के आंकड़े को कम माना जा सकता है लेकिन अगर बात विश्व के अन्य देशों में कोरोना की मौतों पर करें तो भारत में ये आंकड़ा सबसे तेजी से बढ़ रहा है।

भारत में कोरोना से 50 हजार से ज्यादा मौतें

24 घंटे के दौरान सामने आए मृतकों के नए आंकड़ों के बाद देश में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 50 हजार 951 हो चुकी है। वहीं एक दिन के दौरान कोरोना वायरस के 63 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल केस 26 लाख 42 हजार 344 हो चुके हैं। देश में अब कोरोना के एक्टिव केस करीब सात लाख हैं। भारत में रिकवरी रेट में भी सुधार हो रहा है। अब तक इस बीमारी से 19 लाख 09 हजार 541 लोग रिकवर हो चुके हैं।

भारत की कोरोना मौतों की दूसरे देशों से तुलना :

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत कोरोना संक्रमण की संख्या में इस समय तीसरे नंबर पर हैं, तो वहीं दुनिया में मात्र तीन देश ऐसे हैं, जहां भारत से ज्यादा मौत के आंकड़े हैं। इनमे अमेरिका में 1.72 लाख, ब्राजील में 1.07 लाख और मेक्सिको में 56,000 मौतें हुई हैं।

यह भी पढ़ें: Facebook से भाजपा की सांठगांठ: प्रियंका गांधी का आरोप, हेट स्पीच पर कही ये बात

महाराष्ट्र में एक दिन में दर्ज हुए 11 हजार से ज्यादा मामले

कोरोना वायरस महामारी का सबसे अधिक प्रकोप झेल रहे महाराष्ट्र में एक दिन के दौरान कोरोना के 11 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं दिल्ली में 24 घंटे के अंदर 1200 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद यहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या एक लाख 51 हजार के पास पहुंच चुकी है। दिल्ली में रिकवरी रेट काफी बेहतर हुई है और यह रविवार को 90 फीसदी से अधिक हो गई है।

इसके अलावा 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश में भी एक हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए हैं। वहीं, राजस्थान में 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 1300 नए केस आए हैं।

भारत में कोरोना की स्थिति

भारत में कोरोना के कुल में मामले- 26,42,344

रिकवर हो चुके मरीजों की कुल संख्या- 19,09,541

कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या- 50,951

कहां-कितनी मौतें

महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या- 20,037

तमिलनाडु में मरने वालों की संख्या- 5,766

दिल्ली में मृतकों की संख्या- 4,196

कर्नाटक में कोरोना मृतकों की संख्या- 3,947

गुजरात में कोरोना से मरने वालों की संख्या- 2,787

आंध्र प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या- 2,650

उत्तर प्रदेश कोरोना से मरने वालों की संख्या- 2,449

पश्चिम बंगाल में मृतकों की संख्या- 2,428

मध्य प्रदेश में मृतकों की संख्या- 1,105

राजस्थान में कोरोना से मरने वालों की संख्या- 875

पंजाब में कोरोना से मरने वालों की संख्या- 812

त्रिपुरा कोरोना से मरने वालों की संख्या- 55

सिक्किम में कोरोना से मरने वालों की संख्या- 1

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News