60 फीसदी शराब की दुकानों का नवीनीकरण होगा, लाटरी से आवंटन
प्रदेश शराब की दुकानों का आवंटन लाटरी से होगा और की 60 फीसदी दुकानों का नवीनीकरण होगा। साल 2017-18 में 10,118 करोड़ रुपये, 2018-19 में 15,005 करोड़ राजस्व विभाग को मिला। बीते साल 48 फीसदी का राजस्व लाभ आबकारी विभाग का बढ़ा है। सरकार ने आबकारी महकमे में राजस्व हानियों को रोकने में सफलता पाई है।
लखनऊ: प्रदेश शराब की दुकानों का आवंटन लाटरी से होगा और की 60 फीसदी दुकानों का नवीनीकरण होगा। साल 2017-18 में 10,118 करोड़ रुपये, 2018-19 में 15,005 करोड़ राजस्व विभाग को मिला। बीते साल 48 फीसदी का राजस्व लाभ आबकारी विभाग का बढ़ा है। सरकार ने आबकारी महकमे में राजस्व हानियों को रोकने में सफलता पाई है। राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि पिछली सरकार के कुछ लोगों की जेबों में करोड़ो रूपया जा रहा था। उन्होंने पूर्व सीएम मायावती और अखिलेश से पूछा है कि आखिर हर साल आबकारी के 5000 करोड़ रुपए राजस्व के कहां जा रहे थे।
यह भी पढ़ें.....राम मंदिर पर SC में 4 जनवरी को सुनवाई, जावड़ेकर बोले- रोजाना सुनवाई करे कोर्ट2018/
आवंटन की वैधता 1 वर्ष की होगी
प्रमुख सचिव आबकारी कल्पना अवस्थी ने बताया कि दुकानों के आवंटन की वैधता अवधि 01 वर्ष निर्धारित है, उसे वार्षिक लाइसेंस फीस का दो गुना लेते हुये अवधि बढ़ा करके 02 वर्ष निर्धारित किया गया है। देशी मदिरा/विदेशी मदिरा/बीयर की व्यवस्थित कुल दुकानों की संख्या के 10 प्रतिशत तक दुकानों के सृजन के वर्तमान प्राविधान के स्थान पर मात्र 01 प्रतिशत तक और माॅडल शाॅप्स की दुकानों के 02 प्रतिशत सृजन का अधिकार आबकारी आयुक्त को दिया गया है। उन्होंने बताया कि इससे अधिक की आवश्यकता पड़ने पर शासन की अनुमति से नई दुकानों का सृजन किया जा सकेगा। प्रतिबंध यह होगा कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में व्यवस्थित दुकानों की जियो टैगिंग का कार्य शाॅप मास्टर में संपन्न हो जाने के पश्चात ही दुकानों का नवसृजन अनुमन्य होगा।
यह भी पढ़ें.....राम मंदिर को लेकर उद्धव का मोदी सरकार पर हमला, बोले- हिंदू मासूम हैं, मू्र्ख नहीं
सुबह 9ः00 बजे से मदिरा परोसने की विशेष अनुमति
आकेजनल बार के लिए सुबह 9ः00 बजे से मदिरा परोसने की विशेष अनुमति प्रदान की जा रही है। इससे अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा। आईआरसीटीसी द्वारा संचालित विशेष रेलगाड़ी ''महाराजा'' के विदेशी पर्यटकों के लिए ''शैम्पेन ब्रेकफास्ट'' और पाॅच सितारा होटलों में विदेशी पर्यटकों के समूह के लिये आयोजित किये जाने वाले विशेष ''ब्रेकफास्ट'' के लिए यह सुविधा दी जाएगी।
पर्यावरणीय प्रदूषण को नियंत्रित किये जाने हेतु यह विशेष रूप से प्रस्तावित है कि पेट (प्लास्टिक) बोतलों में देशी मदिरा की आपूर्ति करने वाली आसवनियों द्वारा न्यूनतम 5 प्रतिशत देशी मदिरा की आपूर्ति कांच की बोतलों में की जायेगी।
यह भी पढ़ें.....छत्तीसगढ़ : अधिग्रहित भूमि किसानों को वापस करेंगे सीएम बघेल
ब्रिकी समय ये होगा
देशी मदिरा, विदेशी मदिरा, बीयर की फुटकर दुकानों एवं माॅडल शाॅप्स से बिक्री का समय तत्काल प्रभाव से प्रातः 10.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक किया गया है। वर्ष 2019-20 में देशी मदिरा के एम0जी0क्यू0, विदेशी मदिरा व बीयर के उपभोग में क्रमशः 08 प्रतिशत, 20 प्रतिशत व 15 प्रतिशत वृद्धि के अनुमान के आधार पर रु0 29302 करोड राजस्व प्राप्ति अनुमानित है, जो आबकारी नीति वर्ष 2018-19 के प्रारम्भिक लक्ष्य का 43.61 प्रतिशत अधिक तथा वित्त विभाग द्वारा दिये गये लक्ष्य से 27.4 प्रतिशत अधिक है।