Maharashtra News: चेंबूर में आग लगने से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

Maharashtra News: आग ने कुछ की समय में इतना बिकराल रूप ले लिया जिससे परिवार के लोगों को घर से बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिल पाया। जिस मकान में आग लगी उसके नीचे दुकान है।

Report :  Network
Update:2024-10-06 09:44 IST

Haryana News : Photo- Social Media

Maharashtra News: मुंबई से एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के चेंबूर इलाके में रविवार सुबह-सुबह एक मकान में भीषण आग लग गई जिसमें एक की परिवार के सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि घर में इलेक्ट्रिक वायरिंग में आग लगी और यह तेजी से फैलने लगी। आग ने कुछ की समय में इतना बिकराल रूप ले लिया जिससे परिवार के लोगों को घर से बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिल पाया। जिस मकान में आग लगी उसके नीचे दुकान है। तत्काल इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पाकर पुलिस और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सात लोग बुरी तरह से झुलस चुके थे और उनकी मौत हो चुकी थी। आग लगने से घर में रखा सारा सामान भी जलकर खाक हो गया।

इस घटना में परिवार के सात सदस्य आग से बुरी तरह झुलस गए। उन्हें आनन-फानन में रजवाड़ी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आग लगने से घर में रखा सारा सामान भी जलकर खाक हो गया। वहीं आग की एक और घटना मुंबई के शिवड़ी इलाके में शनिवार देर रात को घटी। यहां भारत इंडस्ट्रियल इस्टेट के एक केमिकल कंपनी में आग लग गई जिससे वहां हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इमारत में लगी भीषण आग

जिस बिल्डिंग में आग लगी वह दो मंजिला थी, बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर दुकान है, वहीं ऊपरी मंजिल पर परिवार रहता था। अग्निशमन अधिकारी के मुताबिक, उन्हें सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली। मौके पर आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों को भेजा गया। उन्होंने बताया कि आग नीचे की मंजिल पर स्थित दुकान में लगी थी जो फैल कर ऊपरी मंजिल तक पहुंच गई और आग की लपटों में ऊपर सो रहा परिवार घिर गया।

एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत

काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मकान में फंसे लोगों को बाहर निकला गया। सात लोग आग की लपटों में बुरी तरह से झुलस गए थे। उन्हें तुरंत रजवाड़ी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने परिवार के सात लोगों को मृत घोषित कर दिया। मरने वालों में गीतादेवी गुप्ता (60), अनीता गुप्ता (39), प्रेम गुप्ता (30), मंजू प्रेम गुप्ता (30), विधि गुप्ता (15), नरेंद्र गुप्ता (10) और प्रेसी गुप्ता (6) शामिल हैं। वहीं पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुट गई है।

छत को तोड़ अंदर घुसे लोग

स्थानीय लोगों के अनुसार आग रविवार सुबह तड़के 4 बजे लगी। आग पर काबू पाने के लिए आस पास के लोगो ने पहले बगल की छत को तोड़ा और फिर घर के अंदर गए। घंटे भर में ही आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक जान माल का बड़ा नुकसान हो गया था। घर में इलेक्ट्रिक वायरिंग में आग लगने से आग तेजी से फैली और लोगो को निकालने का भी मौका नहीं मिला। स्थानीय लोगों ने बताया कि किसी को कुछ समझने का मौका नहीं मिला। स्लम एरिया होने से एक्जिट का कोई रास्ता नही था और परिवार ऊपर फंस गया था।

Tags:    

Similar News