MP News: सूरत के 8 पर्यटक नर्मदा नदी में डूबे, घूमने के लिए आए थे पोइचा

MP News: पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया और उनकी तलाश शुरू की। ये पर्यटक गुजरात के सूरत से मध्य प्रदेश के पोइचा आए थे।

Update:2024-05-14 13:34 IST

MP News (Pic:Social Media)

MP News: गुजरात के सूरत के रहने वाले 8 पर्यटक मध्य प्रदेश की नर्मदा नदी में डूब गए। लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया और उनकी तलाश शुरू की। ये पर्यटक गुजरात के सूरत से मध्य प्रदेश के पोइचा आए थे।

वहीं पुलिस इन युवकों के बारे में जानकारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि ये युवक यहां घूमने आए थे। उनके साथ कई और युवक भी आए थे। उनके साथ आए युवकों से जानकारी ली जा रही है। गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश की जा रही है। 

Similar News