जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या हुई 92, 46 पुलिसवाले हुए लाइनहाजिर

बता दें कि सहारनपुर के 64, रुड़की में 20 और कुशीनगर में 8 लोगों की मौत हुई है। इनमें से सहारनपुर के 18 लोगों की मौत इलाज के दौरान मेरठ में हुई है।;

Update:2019-02-09 21:04 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है। सहारनपुर, रुड़की और कुशीनगर में जहरीली शराब पीने से अब तक कुल मरने वालों की संख्या 92 हो गई है।

बता दें कि सहारनपुर के 64, रुड़की में 20 और कुशीनगर में 8 लोगों की मौत हुई है। इनमें से सहारनपुर के 18 लोगों की मौत इलाज के दौरान मेरठ में हुई है।

वहीं आज आईजी जय नारायन सिंह और कमिश्नर अमित गुप्ता कुशीनगर के प्रभावित गांवों में पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद जल्द मिलने का भरोसा दिलाया। इसके बाद आईजी ने तरया सुजान थाने और उसके अंतर्गत आने वाली चौकियों के सभी 46 पुलिसवालों को लाइनहाजिर कर दिया।

ये भी पढ़ें— हरसिमरत कौर ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा-‘जो जमानत पर बाहर है वही दूसरों को चोर बता रहे हैं

सहारनपुर के अधिकारियों के मुताबिक तेरहवीं संस्कार उततराखंड में गए लोग वापस आए तो मौत होनी शुरू हुई। अब तक इस मामले में 46 लोगों का पोस्टमॉर्टम हो चुका है जिसमें 36 लोगों की मौत शराब की वजह से बताई जा रही है। वहीं मेरठ में मरने वाले 18 लोग सहारनपुर से लाए गए थे, जिनकी इलाज के दौरान मौत हुई है। सहारनपुर जिले के नागल, गागलहेड़ी और देवबंद थाना क्षेत्र के कई गांव में जहां देर रात शराब पीने से 44 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 30 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं। कई लोगों की हालत मेरठ के मेडिकल अस्पताल में नाजुक बनी हुई है।

ये भी पढ़ें— इलाज करवाकर भारत लौटे केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, संभालेंगे पार्टी की जिम्मेदारी

प्रशासन की लापरवाही के लिए सरकार ने नागल थाना प्रभारी सहित दस पुलिसकर्मा और आबकारी विभाग के तीन इंस्पेक्टर व दो कांस्टेबर को सस्पेंड कर दिया है। वहीं आबकारी विभाग के सिपाही अरविंद और नीरज भी निलंबित किए गए हैं। सरकार की तरफ से साफ निर्देश दिए गए हैं कि जिस जिले में लापरवाही होगी वहां के पुलिस कप्तान और जिलाधिकारी को इसका खामियाजा भुगतना होगा।

ये भी पढ़ें— जहरीली शराब से हुई मौत के मामले में हरकत में आया आबकारी विभाग, कई स्थानों पर की छापेमारी

शासन ने जहरीली शराब से मरने वालों को दो-दो लाख और बीमारों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। डीएम डॉ.अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पारिवारिक लाभ योजना के तहत नौ पीड़ित परिवारों को 30-30 हजार की आर्थिक मदद दी गई है।

Tags:    

Similar News