Aaj Ki Taza Khabar: बस एक क्लिक में जानें देश-दुनिया की सभी बड़ी खबरें

Aaj Ki Taza Khabar 10 December 2022: देश और दुनिया की सभी बड़ी खबरों को आसानी से जानने के लिए आप न्यूजट्रैक की आज की ताजा खबर (Taza Khabar) की बुलेटिन से जुड़े रह सकते है।

Report :  Network
Update:2022-12-10 08:48 IST

आज की ताजा खबर (फोटो- न्यूजट्रैक) 

Aaj Ki Taza Khabar 10 December 2022: देश और दुनिया की सभी बड़ी खबरों को आसानी से जानने के लिए आप न्यूजट्रैक की आज की ताजा खबर (Taza Khabar) की बुलेटिन से जुड़े रह सकते है। न्यूजट्रैक (newstrack.com) हर रोज यह बुलेटिन जारी कर सभी बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाने का काम करता है। तो चलिए फटाफट एक नजर डालते हैं आज की ताजा और बड़ी खबरों पर।

• उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस मनाने के लिए दो दिवसीय स्वास्थ्य मंत्रियों के सम्मेलन का उद्घाटन वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और कन्वेंशन सेंटर-रुद्राक्ष में करेंगी, इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया भी उपस्थित रहेंगे।

• गांधीनगर में राज्य विधानसभा चुनावों में पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद गुजरात, भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक मिलकर करेंगे गुजरात के मुख्यमंत्री के बारे में औपचारिक घोषणा।

• हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 10 लाख लाभार्थियों को वर्चुअली 'CHIRAYU' (अंत्योदय इकाइयों का व्यापक स्वास्थ्य बीमा) स्वास्थ्य कार्ड करेंगे वितरित।

• कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई अखिल भारत वीरशैव महासभा, वीरशैव लिंगायत संगठनों और बसवा बालगास संघ द्वारा आयोजित "बेल्लीबेलागु" का उद्घाटन करेंगे और मैसूर में अनलीश इंडिया-2022 के समापन समारोह में भाग लेंगे।

• केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CIAL) में देश का पहला चार्टर गेटवे बिजनेस जेट टर्मिनल करेंगे समर्पित।

• भारत में कोरिया गणराज्य के दूतावास और भारत-दक्षिण कोरिया फ्रेंडशिप सोसाइटी मिलकर नई दिल्ली में इंडो-कोरियन फ्रेंडशिप पार्क में भारत-कोरिया मैत्री दिवस का करेंगे आयोजन।

• भारत-तिब्बत मैत्री संघ (ITFA), धर्मशाला में दो दिवसीय पर्यटन उत्सव का करेगा आयोजन।

• आईआईटी दिल्ली नई दिल्ली में अपने प्रमुख उद्योग-अकादमिक साझेदारी कार्यक्रम, "उद्योग दिवस 2022" के चौथे संस्करण का करेगा आयोजन।

• इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) समन्वय भवन, भोपाल में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 'दृश्य-विजन ऑफ एमिंग हाई' का करेगा आयोजन।

• बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) 102वें दीक्षांत समारोह का आयोजन करेगा, इस दौरान 2020, 2021 और 2022 में अपने-अपने कार्यक्रम उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को 37,896 डिग्रियां स्वतंत्रता भवन सभागार वाराणसी में प्रदान की जाएंगी।

• महाराष्ट्र स्थित कोल्हापुर के कस्बा बावड़ा में श्री राम सोसाइटी हॉल में तीन दिवसीय राज्य रैंकिंग कैरम प्रतियोगिता होगी शुरू।

• फीफा विश्व कप 2022 के क्वार्टर फाइनल में अल थुमामा स्टेडियम में मोरक्को और पुर्तगाल के बीच रात 8:30 बजे मुकाबला।

• फीफा विश्व कप 2022 के क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड और फ्रांस के बीच अल बैत स्टेडियम में सुबह 12:30 बजे मुकाबला।  

Tags:    

Similar News