नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के जल संसाधन मंत्री कपिल मिश्रा ने दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित को निशाना बनाते हुए कई ट्वीट किए हैं। कपिल मिश्रा ने ट्वीट के जरिए ACB के उस नोटिस की भाषा पर निशाना साधा है जो शीला दीक्षित को टैंकर घोटाले के लिए भेजा गया है।
Language of ACB notice to Shiela Dixit -
"जब आपको सहूलियत हो आप आ जाइयेगा। आपको तकलीफ होगी तो हम आपके घर आ जायेंगे सिर्फ जब आप कहेंगी तब।"
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) July 6, 2016
यह भी पढ़ें ... 50 करोड़ के घोटाले में केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार अरेस्ट
कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट में शीला दीक्षित को पीएम नरेंद्र मोदी की चाची भी कह दिया। कपिल मिश्रा का कहना है कि ACB ने शीला दीक्षित को इतनी सभ्य भाषा में नोटिस भेजा है जो की अच्छा नहीं है।
शीला दीक्षित नरेंद्र मोदी जी की चाची लगती है।
(ACB के नोटिस की भाषा से ऐसा ही लगता है)
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) July 6, 2016
यह भी पढ़ें ... आप नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज, धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप
बता दें, कि दिल्ली में जल टैंकर घोटाले का मामला चर्चा में है। एसीबी इस मामले की जांच कर रही है। चूंकि कपिल मिश्रा जल मंत्री हैं, इसलिए मामले का संबंध उन्हीं के मंत्रालय से है।
Clear order from top to ACB - Shiela should not feel bad at any cost otherwise she will expose top BJP leadership involved in all her scams
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) July 6, 2016