ठाणेः पुलिस ने आरोप लगाया है कि बॉलीवुड एक्टर रहीं ममता कुलकर्णी भी अपने पति विक्की गोस्वामी के साथ ड्रग का कारोबार करती हैं। पुलिस ने करीब ढाई हजार करोड़ रुपए की ड्रग एफीड्रिन की बरामदगी के मामले में दोनों को आरोपी बनाया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में से दो ने ममता और विक्की के खिलाफ मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराए हैं। ममता-विक्की के खिलाफ इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराने की ठाणे पुलिस तैयारी कर रही है।
क्या है मामला?
-ममता और विक्की समेत 10 लोगों के खिलाफ अप्रैल में ड्रग स्मगलिंग का केस दर्ज हुआ था।
-विक्की खुद को ममता का पति बताता है, ममता का कहना है कि उनकी विक्की से शादी नहीं हुई है।
-विक्की गोस्वामी को मई में केन्या पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
-विक्की की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने सोलापुर में ड्रग बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया था।
-विक्की के साथ केन्या का सबसे बड़ा ड्रग माफिया बकताश अकाशा को भी गिरफ्तार किया गया है।
ममता अब नहीं करती हैं फिल्में
-ममता कुलकर्णी काफी साल से बॉलीवुड की किसी फिल्म में नहीं दिखी हैं।
-उन्होंने करण अर्जुन, बाजी और घातक समेत कई फिल्मों में काम किया है।
-अमेरिका की ड्रग एन्फोर्समेंट एजेंसी की जांच में पता चला कि ममता भी रैकेट से जुड़ी हैं।
-विक्की के कहने पर ममता दुबई, सिंगापुर, साउथ अफ्रीका और अमेरिका में ड्रग कारोबारियों से मिलती रही हैं।
-ड्रग कारोबार में ममता के बैंक खाते का भी इस्तेमाल होता था।